ETV Bharat / state

देवघर में जल्द खुलेगा क्रिटिकल केयर यूनिट, सभी अत्याधुनिक संसाधनों से होगा लैस - DEOGHAR SADAR HOSPITAL

देवघर जिले के सदर अस्पताल में इस वर्ष क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण हो जाएगा. मरीजों को धनबाद या रांची रेफर नहीं करना पड़ेगा.

Deoghar District Health Department
सिविल सर्जन डॉ. वाई के चौधरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 7, 2025 at 6:26 PM IST

Updated : April 7, 2025 at 8:50 PM IST

2 Min Read

देवघर: जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल को और भी बेहतर और उच्चतम गुणवत्ता वाला बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसी के मद्देनजर इस वर्ष सदर अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण किया जाएगा.

बयान देते सिविल सर्जन डॉ. वाई के चौधरी (Etv Bharat)

क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण के संबंध में देवघर जिले के सिविल सर्जन डॉ. वाईके चौधरी का कहना है कि 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जा रहा है. जिसमें गंभीर रूप से बीमार या घायल मरीजों का इलाज किया जाएगा. खासकर उन मरीजों को इस यूनिट में भर्ती किया जाएगा जो सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं या जिनके सिर में गंभीर चोट लगी है.

सिविल सर्जन ने बताया कि करीब 20 करोड़ की लागत से सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण किया जा रहा है. 25 हजार वर्ग फीट में बन रहे इस क्रिटिकल केयर यूनिट से देवघर जिले और आसपास के स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. इस क्रिटिकल केयर में आधुनिक संसाधनों से लैस 50 बेड के साथ केयर लैब, दस बेड का आईसीयू, सीसीयू, पीआईसीयू, इमरजेंसी बेड, ऑपरेशन थियेटर, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं होंगी.

उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब मिशनरी कार्य किया जा रहा है, उम्मीद है कि इस वर्ष तक क्रिटिकल केयर यूनिट पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी और लोगों की सेवा करने लगेगी.

गौरतलब है कि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने देवघर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया था और उन्होंने अधिकारियों को क्रिटिकल केयर को जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश भी दिया है.

ये भी पढ़ें:

देवघर सदर अस्पताल में शुरू हो रही नई व्यवस्था, आयुष्मान भारत के मरीजों का विशेष वार्ड में होगा इलाज

देवघर में जल्द बनेगा आधुनिक ब्लड बैंक भवन, जिला प्रशासन ने फ्लोर प्लान किया तैयार

खूंटी सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, इलाजरत मरीजों का पूछा हाल

देवघर: जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल को और भी बेहतर और उच्चतम गुणवत्ता वाला बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसी के मद्देनजर इस वर्ष सदर अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण किया जाएगा.

बयान देते सिविल सर्जन डॉ. वाई के चौधरी (Etv Bharat)

क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण के संबंध में देवघर जिले के सिविल सर्जन डॉ. वाईके चौधरी का कहना है कि 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जा रहा है. जिसमें गंभीर रूप से बीमार या घायल मरीजों का इलाज किया जाएगा. खासकर उन मरीजों को इस यूनिट में भर्ती किया जाएगा जो सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं या जिनके सिर में गंभीर चोट लगी है.

सिविल सर्जन ने बताया कि करीब 20 करोड़ की लागत से सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण किया जा रहा है. 25 हजार वर्ग फीट में बन रहे इस क्रिटिकल केयर यूनिट से देवघर जिले और आसपास के स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. इस क्रिटिकल केयर में आधुनिक संसाधनों से लैस 50 बेड के साथ केयर लैब, दस बेड का आईसीयू, सीसीयू, पीआईसीयू, इमरजेंसी बेड, ऑपरेशन थियेटर, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं होंगी.

उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब मिशनरी कार्य किया जा रहा है, उम्मीद है कि इस वर्ष तक क्रिटिकल केयर यूनिट पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी और लोगों की सेवा करने लगेगी.

गौरतलब है कि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने देवघर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया था और उन्होंने अधिकारियों को क्रिटिकल केयर को जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश भी दिया है.

ये भी पढ़ें:

देवघर सदर अस्पताल में शुरू हो रही नई व्यवस्था, आयुष्मान भारत के मरीजों का विशेष वार्ड में होगा इलाज

देवघर में जल्द बनेगा आधुनिक ब्लड बैंक भवन, जिला प्रशासन ने फ्लोर प्लान किया तैयार

खूंटी सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, इलाजरत मरीजों का पूछा हाल

Last Updated : April 7, 2025 at 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.