लोहरदगा: जिला में एक बड़ी घटना सामने आई है. लोहरदगा के भंडरा थाना प्रभारी के साथ मारपीट की गई है. साथ ही पुलिस के जवान से रायफल छीनने का प्रयास किया गया है. घटना को लेकर भंडरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
जाम हटाने गए थे थाना प्रभारी
जिले में भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी बाजार टांड़ में सड़क जाम हटाने पहुंचे भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह व जवान संतोष राय के साथ अपराधियों ने मारपीट की है. साथ ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने भंडरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही ड्यूटी के दौरान घटित घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी है.
भंडरा थाना प्रभारी ने भंडरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन देते हुए कहा है कि चट्टी बाजार में सड़क पर दुकान लगाए जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी. जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भंडरा थाना पुलिस को दी गई थी. इसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय निजी चालक कुदूस अंसारी के साथ अपने थाना से एक जवान संतोष राय को लेकर सड़क से दुकान को किनारे लगाने का आग्रह कर रहे थे.
इसी दौरान कार से पहुंचे रांची जिले के खुखरा गांव निवासी जगेश्वर सिंह के पुत्र शिवा कुमार सिंह सड़क से दुकान नहीं हटाने की बात कहते हुए कथित तौर पर थाना प्रभारी का कॉलर पकड़ मारपीट करने लगा. इसी बीच भंडरा थाना के जवान संतोष राय द्वारा पकड़ कर शिवा को जीप में बैठाया गया. इसी दौरान शिवा के आवाज देने पर 10-15 लोग आ धमके और जवान से रायफल लूटने लगे. इसी दौरान शिवा जान से मारने की धमकी देने और तीन माह पूर्व ही हत्या केस से जेल से छूटने की बात कहते हुए भाग खड़ा हुआ.
इस मामले में भंडरा थाना में कांड संख्या 48/24 में बीएनसी की धारा 126(2) /115(2) /121(1) /352/351(3) /132/309(5)/62/263(बी)/190 के तहत पांच नामजद व 8-10 अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही कार संख्या JH 01 DM-3276 को जब्त कर थाना लाया गया है. इस मामले में डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की का कहना है कि मामला आरोपी द्वारा शराब पीकर बदतमीजी करने का है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में जमीन विवाद में मारपीटः मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला, एएसआई जख्मी - Villagers attack police team
इसे भी पढ़ें- चतरा में पुलिस पर हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार, हमले में दो जवान हुए थे शहीद, कई हथियार भी बरामद