ETV Bharat / state

खूंटी में चाईबासा के युवक की चाकू घोंपकर हत्या, अपराधी फरार - MURDER IN KHUNTI

खूंटी के अड़की में अपराधियों ने चाईबासा के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी.

Murder in Khunti
घटना के बाद की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 10, 2025 at 8:04 PM IST

3 Min Read

खूंटी: जिले के अड़की में चाईबासा के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब युवक अपने ससुराल में खाना खा रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पांच अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया है. युवक की पहचान पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी थाना क्षेत्र के डरीयुद गांव निवासी नोन्दो लुगुन, पिता स्व. सोमा लुगुन, उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई.

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग पंचायत के कुरिया कांडेटोला स्थित उसके ससुराल में युवक की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार नोन्दो लुगुन बुधवार को बंदगांव बाजार गया था. इसके बाद शाम को वह अड़की थाना क्षेत्र के कुरिया कांडेटोला स्थित अपने ससुराल आया था. रात करीब नौ से दस बजे नोन्दो लुगुन व उसके ससुराल के अन्य सदस्य खाना खा रहे थे.

इसी दौरान पांच अज्ञात अपराधियों ने घर पर धावा बोल दिया और चाकू व धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. अपराधी उसे तब तक मारते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी. इसके बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. नक्सली व सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण परिजनों ने गुरुवार की दोपहर पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने पर पुलिस दोपहर में घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंची अड़की पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का था और दो माह पूर्व आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से बाहर आया था. पुलिस के अनुसार मृतक युवक को बंदगांव पुलिस ने जेल भेजा था.

अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर में परिजनों द्वारा उन्हें सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान के अनुसार हत्या पांच अपराधियों ने की है. थाना प्रभारी ने दावा किया है कि जल्द ही हत्या में शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

खूंटी: जिले के अड़की में चाईबासा के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब युवक अपने ससुराल में खाना खा रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पांच अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया है. युवक की पहचान पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी थाना क्षेत्र के डरीयुद गांव निवासी नोन्दो लुगुन, पिता स्व. सोमा लुगुन, उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई.

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग पंचायत के कुरिया कांडेटोला स्थित उसके ससुराल में युवक की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार नोन्दो लुगुन बुधवार को बंदगांव बाजार गया था. इसके बाद शाम को वह अड़की थाना क्षेत्र के कुरिया कांडेटोला स्थित अपने ससुराल आया था. रात करीब नौ से दस बजे नोन्दो लुगुन व उसके ससुराल के अन्य सदस्य खाना खा रहे थे.

इसी दौरान पांच अज्ञात अपराधियों ने घर पर धावा बोल दिया और चाकू व धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. अपराधी उसे तब तक मारते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी. इसके बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. नक्सली व सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण परिजनों ने गुरुवार की दोपहर पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने पर पुलिस दोपहर में घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंची अड़की पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का था और दो माह पूर्व आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से बाहर आया था. पुलिस के अनुसार मृतक युवक को बंदगांव पुलिस ने जेल भेजा था.

अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर में परिजनों द्वारा उन्हें सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान के अनुसार हत्या पांच अपराधियों ने की है. थाना प्रभारी ने दावा किया है कि जल्द ही हत्या में शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

यह भी पढ़ें:

पति और पत्नी साथ में बैठ कर पी रहे थे शराब, फिर पति ने उठाया खौफनाक कदम

अनिल टाइगर मर्डर केस का खुलासा, फरार शूटर सहित चार अपराधी गिरफ्तार

हत्या या हादसा! रांची में गड्ढे से मिला एक साथ दो युवकों का शव, मौके से हथियार भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.