बेतिया: बिहार के बेतिया में बक्सर एक शख्स को पैसा मांगना महंगा पड़ गया. बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदरी में बक्सर जिले के राजपुर थाने के उत्तमपुर गांव निवासी 45 वर्षीय वाहन चालक बृजबिहारी पाल को अपराधियों ने पैसे के लेन-देन के विवाद में गोली मार दी. घायल का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है और वो खतरे से बाहर है.
बेतिया में बक्सर के शख्स पर फायरिंग: इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र बेलदरी की है. बताया जा रहा है कि बेतिया मनुआपुल थाना क्षेत्र खरटिया निवासी राहुल पांडेय और सत्येन्द्र पांडेय ने बक्सर जिले के रायपुर थाने के उत्तमपुर निवासी बबन सिंह से 4.80 लाख रुपये स्कॉर्पियों बचने के नाम पर लिये थे लेकिन वह गाड़ी नहीं दे रहे थे.
पैसे के लेन-देन के लिए बुलाया बेतिया: राहुल पांडेय और सत्येन्द्र पांडेय फोन करने पर बार-बार टाल मटोल करते थे. इसको लेकर बबन सिंह और उनके चालक बृजबिहारी पाल परेशान थे. इस बीच पैसे की लेनदेन को लेकर काफी बहस हो गई. जिसके बाद राहुल पांडेय और सत्येन्द्र पांडेय ने 4.80 लाख रुपये लौटाने के लिए बबन सिंह और उनके चालक बृजबिहारी पाल को बेतिया बुलाया था.
पैसे के लेन-देन में मारी गोली: बबन सिंह और उनके चालक बृजबिहारी पाल अपनी गाड़ी से बेतिया पहुंच गए. बेलदारी में बने एक घोठा पर ये लोग ठहरे हुए थे. इन लोगों ने फोन कर सत्येन्द्र पांडेय से पैसा वसूलने के लिए दबाव बनाया. जिसपर सत्येन्द्र ने पूछा कि आप लोग कहां ठहरे हैं. जानकारी मिलने के बाद वह अपने आधा दर्जन सहयोगियों के साथ वहां पहुंच गया. वहां पैसे को लेकर दोनों में बकझक होने लगी, उसी दौरान राहुल पांडेय ने बृजबिहारी पाल को गोली मार दी.
बदमाश गोली मार हुए फरार: गोली बृजबिहारी के कमर के दाहिने साइड लगकर आरपार हो गयी. गोली चलने की सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह मौके पर पहुंच गए. इस बीच सभी अपराधी वहां से फरार हो गए थे. जख्मी को वहां मौजूद लोगों ने बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर खैरटिया गांव में सत्येन्द्र पांडेय के घर पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन वह घर पर नहीं मिला.
छह लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर: वहीं पुलिस ने राहुल पांडेय और सत्येन्द्र पांडेय के अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल सत्येन्द्र पांडेय का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. बेतिया एसपी डॉ. शौय सुमन ने बताया कि जख्मी चालक का इलाज जीएमसीएच में हो रहा है. मामले में उसकी शिकायत पर मनुआपुल के खैरटिया निवासी सत्येन्द्र पांडेय समेत छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है.
"घटना में शामिल चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है."- डॉ. शौय सुमन, एसपी, बेतिया
पढ़ें-सगा भाई बना जान का दुश्मन, जमीन विवाद में भाई-भतीजे को मारी गोली, एक की मौत