रांचीः कांके इलाके में जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार हत्या दी गई है. कांके चौक के पास अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी हुई है.
कांके चौक के पास मारी गई गोली
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल टाइगर किसी काम के सिलसिले में आकर कांके चौक के पास खड़े थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनको गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद अनिल टाइगर जमीन पर गिर पड़े. आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें आनन - फानन में रांची के रिम्स अस्पताल पहुचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गोलीबारी में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है. पुलिस की कई टीम अपराधियों का सुराग हासिल करने के लिए एक साथ काम कर रही है.
आजसू और भाजपा में रह चुके थे अनिल
पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय रहे थे. आजसू और भाजपा के लिए सक्रिय राजनीति की थी. अनिल टाइगर कांके इलाके के ही रहने वाले थे. वो कोकर में चड्डा पेट्रोल पंप के पास रहते थे. उनकी हत्या के बाद कांके इलाके में गम का माहौल है. कांके महावीर मंडल का दो दिन पहले ही अनिल टाइगर को अध्यक्ष बनाया गया था. आक्रोशित लोगों ने कांके चौक को जाम कर दिया है.

एक तरफ जहां अनिल टाइगर के हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने कांके चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल टाइगर को गोली मारने वाले शूटर को धर दबोचा है. पुलिस की तफ्तीश में अब तक जो जानकारी हासिल हुई है, उसके अनुसार जमीन विवाद में अनिल टाइगर की हत्या की गई है.

ये भी पढ़ेंः
रांची में फायरिंग, भू-माफिया के करीबी को मारी गोली