पटना: बिहार के पटना का मसौढ़ी इलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. दिनदहाड़े पावर ग्रिड के नजदीक जहानाबाद रोड में एक युवक को बोलेरो से आए अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. उसे 8 गोली मारी गई है. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस वारदात के बंद तमाम दुकानदारों ने अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया है.
जमीन खरीद-बिक्री का धंधा करता था युवक: मृतक की पहचान मुकेश कुमार उर्फ छोटन के रूप में हुई है. उसके पिता जगदीश यादव मसौढ़ी में कपड़े की दुकान चलाते हैं. पिता के साथ ही मुकेश भी कपड़े की दुकान में बैठता था. दो-तीन महीने पहले से उसने जमीन खरीदी का काम भी शुरू किया था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जमीन के विवाद में ही उसकी हत्या की गई है.
8 खोखे बरामद: परिजनों के मुताबिक मुकेश पहले वह होटल में खाना खाने के लिए गया था. जहां भीड़ के कारण वह बाहर रोड पर आ गया, उसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया. मौके से 8 खोखे बरामद हुए. वहीं, इस घटना पर दुख जताते हुए विधायक रेखा देवी ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

"रोज हत्याएं हो रही हैं. आज मसौढ़ी के फेमस डॉक्टर मंगल यादव का भतीजा और मां गारमेंट मलिक के बेटे मुकेश कुमार की हत्या हुई है, वह भी सड़क पर दिनदहाड़े. यह घटना पुलिस पर भी कई सवाल खड़े करती है."- रेखा देवी, विधायक, आरजेडी

तफ्तीश में जुटी पुलिस: वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. घटना के बारे में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि यह मृतक मुकेश अपने किसी साथी के साथ बाइक पर बैठकर जहानाबाद वाले रोड पर जा रहा था. उसी वक्त किसी अज्ञात वाहन से कुछ अपराधी आए और हत्याकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर फोंरसिक टीम और स्क्वायड डॉग को भी बुलाया गया है.
आज दिनांक 12.04.25 को #मसौढ़ी थानांतर्गत मसौढ़ी-जहानाबाद रोड में कृष्णापुरी के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर देनें संबंधी सूचना प्राप्त हुई है।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) April 12, 2025
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर #FSL_टीम के सहयोग से साक्ष्यों का संकलन किया…
"मर्डर होने की सूचना मिलते ही हम लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. संदिग्धों की पहचान हो गई है. जल्दी ही बदमाश पकड़े जाएंगे."- अनिल कुमार, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी थाना
ये भी पढे़ं:
पीपरा में गोली मारकर युवक की हत्या, पिता ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी