मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के दियारा इलाके में गंगा नदी के किनारे खेतों में फसल काटने के विवाद में एक बार फिर बंदूकों की आवाज गूंजी है. आरोप है कि फसल काटने का विरोध करने पर अपराधियों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक किसान के दाएं जांघ में गोली लग गई है. गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल है, जिस पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है.
फसल लूटने आए थे अपराधी: घटना मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरनगर दियारा क्षेत्र की है. धर्मेंद्र का कहना था कि यह फसल उनके चाचा की जमीन पर लगी थी और कुछ लोग इस फसल को काट रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और विवाद के दौरान फसल लूटने आए लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में करीब 5 से 6 राउंड फायर किया गया, जिसमें एक गोली धर्मेंद्र के दाएं जांघ में लग गई.
"मेरे चाचा की जमीन पर लगी फसल को दूसरे लोग काट रहे थे. जिसका मैंने विरोध किया तो उधर से गोलीबारी शुरू कर दी गई. गोली लगने के बाद मुझे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है."-धर्मेंद्र कुमार यादव, पीड़ित
पुलिस ने लिया एक्शन: वहीं मामले में सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि घटना के बाद मुंगेर पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दियारा इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर फसल कटाई के दौरान किसानों की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि दियारा इलाके में फसल कटाई के समय किसानों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
"फसल काटने के विवाद में गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है. इस घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दियारा क्षेत्र में किसानों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि फसल कटाई के समय इस प्रकार की घटनाएं न घटित हों."-अभिषेक आनंद, सदर एसडीपीओ
पढ़ें-बिहार में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर लूटा फिर वारदात को दिया अंजाम