ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में CBI अधिकारी और सेना अफसर बनकर लूटपाट करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार - CRIMINALS ARRESTED

पटना पुलिस ने तीन ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार है, जो भेष बदलकर क्राइम करने में माहिर थे, पढ़िए पूरी खबर.

criminals-arrested
Etv Bharatलूटपाट करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 19, 2025 at 2:59 PM IST

3 Min Read

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल के दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में एक के बाद एक, लूट और आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं. इस बीच पुलिस भी लगातार अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुई है. शहर के कृष्णापुर थाना पुलिस ने एक कुख्यात गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग भेष-भूषाओं में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

फिल्मी स्टाइल में करते थे क्राइम: पुलिस की मानें तो इनमें से एक आरोपी सीबीआई के स्पेशल ऑफिसर का रूप धारण कर लोगों को ठगता था. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से सेना की वर्दी, नकली सीबीआई आईडी कार्ड, हथियार और अन्य सामान बरामद किए हैं.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता (ETV Bharat)

"ये गैंग काफी समय से शहर में सक्रिय था और फिल्मों से प्रेरित होकर अपराध करता था. गिरफ्तार आरोपियों ने कई बार अलग-अलग पहचान के साथ लोगों से लूटपाट और ठगी की. ये पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. कई मुकदमे दर्ज हैं". साकेत कुमार, सचिवालय डीएसपी

10 मई को लूट में शामिल होने की आशंका: पुलिस ने बताया कि 10 मई को शिवपुरी अंडरपास के पास हुई लूट की घटना में भी इसी गैंग का हाथ होने का संदेह था. गहन जांच के बाद इस मामले में भी आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के नाम रितन कुमार, नीतीश कुमार और अरविंद कुमार हैं.

संगठित अपराध में माहिर: पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी अपराध की दुनिया में नए तरीकों को आजमाने के लिए फिल्मों और वेब सीरीज से प्रेरणा लेते थे. वे इनमें दिखाए गए आपराधिक तरीकों को असल जिंदगी में अंजाम देते थे. पुलिस ने बताया कि ये गैंग अपनी हर लूट की घटना को अंजाम देने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग करता था और किसी भी तरह का सुराग नहीं छोड़ता था.

विस्तृत जांच जारी: इस मामले में पटना पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा सके. पुलिस को आशंका है कि ये गैंग और भी बड़े अपराधिक संगठन से जुड़ा हो सकता है.

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. साथ ही, पुलिस ने ये भी कहा है कि लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

साधु के वेश में लोगों को ठगने वाला दो शातिर गिरफ्तार, इस तरह लोगों को बनाते थे शिकार

बिहार में 4 हजार करोड़ की ठगी का खुलासा, तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई, दो महिला-पुरुष गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल के दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में एक के बाद एक, लूट और आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं. इस बीच पुलिस भी लगातार अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुई है. शहर के कृष्णापुर थाना पुलिस ने एक कुख्यात गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग भेष-भूषाओं में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

फिल्मी स्टाइल में करते थे क्राइम: पुलिस की मानें तो इनमें से एक आरोपी सीबीआई के स्पेशल ऑफिसर का रूप धारण कर लोगों को ठगता था. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से सेना की वर्दी, नकली सीबीआई आईडी कार्ड, हथियार और अन्य सामान बरामद किए हैं.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता (ETV Bharat)

"ये गैंग काफी समय से शहर में सक्रिय था और फिल्मों से प्रेरित होकर अपराध करता था. गिरफ्तार आरोपियों ने कई बार अलग-अलग पहचान के साथ लोगों से लूटपाट और ठगी की. ये पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. कई मुकदमे दर्ज हैं". साकेत कुमार, सचिवालय डीएसपी

10 मई को लूट में शामिल होने की आशंका: पुलिस ने बताया कि 10 मई को शिवपुरी अंडरपास के पास हुई लूट की घटना में भी इसी गैंग का हाथ होने का संदेह था. गहन जांच के बाद इस मामले में भी आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के नाम रितन कुमार, नीतीश कुमार और अरविंद कुमार हैं.

संगठित अपराध में माहिर: पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी अपराध की दुनिया में नए तरीकों को आजमाने के लिए फिल्मों और वेब सीरीज से प्रेरणा लेते थे. वे इनमें दिखाए गए आपराधिक तरीकों को असल जिंदगी में अंजाम देते थे. पुलिस ने बताया कि ये गैंग अपनी हर लूट की घटना को अंजाम देने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग करता था और किसी भी तरह का सुराग नहीं छोड़ता था.

विस्तृत जांच जारी: इस मामले में पटना पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा सके. पुलिस को आशंका है कि ये गैंग और भी बड़े अपराधिक संगठन से जुड़ा हो सकता है.

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. साथ ही, पुलिस ने ये भी कहा है कि लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

साधु के वेश में लोगों को ठगने वाला दो शातिर गिरफ्तार, इस तरह लोगों को बनाते थे शिकार

बिहार में 4 हजार करोड़ की ठगी का खुलासा, तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई, दो महिला-पुरुष गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.