रांची: राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में एक किसान को अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई है. गोलीबारी में घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गोलीबारी मामले में दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
खेत मे मारी गई गोली
रांची के नगड़ी में राजकुमार महतो नाम के किसान पर फायरिंग की गई है. फायरिंग में राजकुमार को एक गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार दो अपराधी राजकुमार महतो के खेत में पहुंचे और उन पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार महतो के पेट में एक गोली लगी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
परिचित ने मारी गोली
ग्रामीणों के अनुसार राजकुमार महतो को आपसी विवाद में ही गोली मारी गई है. जिसमें किसी परिचित का ही हाथ है. ग्रामीणों ने अपराधियों के संबंध में पुलिस को कई जानकारियां उपलब्ध करवाई है. उपलब्ध जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
छापेमारी जारी
नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि गोलीबारी की वारदात सामने आई है. जिसमें अपने खेत में काम कर रहे राजकुमार महतो को गोली लगी है. घायल राजकुमार महतो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पुरानी रंजिश में पति-पत्नी को मारी गोली, महिला की मौत, आरोपी को लोगों ने बनाया बंधक
रांची में फायरिंग, भू-माफिया के करीबी को मारी गोली
जमशेदपुर में दिन दहाड़े युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी