ETV Bharat / state

प्लाईवुड फैक्ट्री में बड़ा हादसा, काम करते समय कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - LAKSAR PLYWOOD FACTORY WORKER DIED

मंगलौर में प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते समय कर्मचारी की दर्दनाक मौत, परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए किया हंगामा

LAKSAR PLYWOOD FACTORY WORKER DIED
परिजनों को समझाती पुलिस (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2025 at 8:24 PM IST

3 Min Read

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते समय एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत ही गई. कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, पुलिस ने कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मकदुमपुर गांव में स्थित प्लाईवुड की एक फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में चौंदाहेड़ी गांव निवासी जनक पुत्र धर्म सिंह (उम्र 45 वर्ष) बतौर कर्मचारी कार्यरत था. बताया जा रहा है कि जनक फैक्ट्री में मशीन पर काम कर रहा था. इसी दौरान तेजी से उछलता हुआ प्लाई का एक टुकड़ा सीधे उसके चेहरे पर जा लगा. जिससे जनक बेसुध होकर मौके पर ही नीचे गिर पड़ा.

प्लाईवुड फैक्ट्री में बड़ा हादसा (ETV BHARAT)

परिजनों ने किया हंगामा: वहीं, फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य साथियों ने तत्काल उसे उपचार के लिए रुड़की के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतक कर्मचारी के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए और उन्होंने वहां पर जमकर हंगामा किया.

Plywood Factory Worker Died
हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद (फोटो सोर्स- Police/CCTV Footage Snap)

फैक्ट्री प्रबंधन पर परिजनों ने लगाए आरोप: परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री में किसी भी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, उनका कहना है कि न तो फैक्ट्री में कर्मचारियों को हेलमेट दिए जाते हैं और न ही अन्य कोई सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं, परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस ने कर्मचारी के परिवार को बमुश्किल समझाया: इसके अलावा उन्होंने परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की. वहीं, सूचना मिलते ही मंगलौर, रुड़की, गंगनहर और अन्य पुलिस टीमें मौके पर पहुंची. जिसके बाद बमुश्किल स्थिति को संभाला गया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया दिया.

Plywood Factory Worker Died
कर्मचारी की मौत पर हंगामा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

झबरेड़ा विधायक और भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे: उधर, घटना की जानकारी पाकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी मौके पर पहुंचे. दोनों नेताओं ने फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है. फिलहाल, अभी तक पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है.

"शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भिजवा दिया गया है. पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी." - शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात

ये भी पढ़ें-

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते समय एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत ही गई. कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, पुलिस ने कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मकदुमपुर गांव में स्थित प्लाईवुड की एक फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में चौंदाहेड़ी गांव निवासी जनक पुत्र धर्म सिंह (उम्र 45 वर्ष) बतौर कर्मचारी कार्यरत था. बताया जा रहा है कि जनक फैक्ट्री में मशीन पर काम कर रहा था. इसी दौरान तेजी से उछलता हुआ प्लाई का एक टुकड़ा सीधे उसके चेहरे पर जा लगा. जिससे जनक बेसुध होकर मौके पर ही नीचे गिर पड़ा.

प्लाईवुड फैक्ट्री में बड़ा हादसा (ETV BHARAT)

परिजनों ने किया हंगामा: वहीं, फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य साथियों ने तत्काल उसे उपचार के लिए रुड़की के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतक कर्मचारी के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए और उन्होंने वहां पर जमकर हंगामा किया.

Plywood Factory Worker Died
हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद (फोटो सोर्स- Police/CCTV Footage Snap)

फैक्ट्री प्रबंधन पर परिजनों ने लगाए आरोप: परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री में किसी भी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, उनका कहना है कि न तो फैक्ट्री में कर्मचारियों को हेलमेट दिए जाते हैं और न ही अन्य कोई सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं, परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस ने कर्मचारी के परिवार को बमुश्किल समझाया: इसके अलावा उन्होंने परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की. वहीं, सूचना मिलते ही मंगलौर, रुड़की, गंगनहर और अन्य पुलिस टीमें मौके पर पहुंची. जिसके बाद बमुश्किल स्थिति को संभाला गया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया दिया.

Plywood Factory Worker Died
कर्मचारी की मौत पर हंगामा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

झबरेड़ा विधायक और भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे: उधर, घटना की जानकारी पाकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी मौके पर पहुंचे. दोनों नेताओं ने फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है. फिलहाल, अभी तक पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है.

"शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भिजवा दिया गया है. पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी." - शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.