ETV Bharat / state

पहाड़ में सरकारी टीचर की शर्मनाक करतूत, दुष्कर्म का लगा आरोप, सदमे में आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम - CHAKRATA TEACHER ACCUSED RAPE GIRL

जौनसार बावर के चकराता इलाके में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर लगा है.

Chakrata Police Thana
चकराता पुलिस थाना (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 14, 2025 at 1:15 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 3:35 PM IST

3 Min Read

विकासनगर: चकराता ब्लॉक के सरकारी स्कूल के शिक्षक पर एक युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है. मामले में पीड़िता के भाई ने चकराता थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना से क्षुब्ध होकर पीड़िता ने खौफनाक कदम भी उठाया, लेकिन समय रहते अस्पताल पहुंचाने पर उसकी जान बच पाई.

सरकारी स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप: दरअसल, बीती 13 अप्रैल को एक व्यक्ति (पीड़िता के भाई) ने चकराता थाने में एक तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक तैनात है. बीती 9 अप्रैल को शिक्षक ने उसे फोन कर अपने बगीचे में पेड़ों की निराई और तौलिए आदि बनाने के लिए आने को कहा.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

जिस पर उसने 10 अप्रैल की सुबह अपनी बहन (पीड़िता) को काम के लिए शिक्षक के बगीचे में भेज दिया. जहां दोपहर के समय शिक्षक ने उसकी बहन को काम से थकान होने पर पेड़ की छांव में बैठने को कहा. आरोप है कि कुछ समय बाद शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि जोर जबरदस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म भी किया.

सदमे में आकर पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम: आरोप है कि शिक्षक ने किसी को बताने पर उसे (पीड़िता) और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पीड़िता घर पहुंची और शिक्षक की करतूत को परिवार को बताया. जिसे सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. बताया जा रहा है कि पीड़िता की सगाई होने वाली थी. ऐसे में सदमे में आकर उसने खौफनाक कदम उठा लिया.

Chakrata Thana
चकराता थाना (फोटो- ETV Bharat)

दून अस्पताल में चला उपचार: जिसके बाद उसे आनन-फानन में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून ले जाया गया. जहां उसका उपचार किया गया और 12 अप्रैल को छुट्टी दे दी गई. पीड़िता के भाई का आरोप है कि इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पीड़िता का परिवार शिक्षक के पास अक्सर दिहाड़ी आदि करने जाता था.

मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. - चंद्रशेखर नौटियाल, थानाध्यक्ष, चकराता थाना

ये भी पढ़ें-

विकासनगर: चकराता ब्लॉक के सरकारी स्कूल के शिक्षक पर एक युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है. मामले में पीड़िता के भाई ने चकराता थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना से क्षुब्ध होकर पीड़िता ने खौफनाक कदम भी उठाया, लेकिन समय रहते अस्पताल पहुंचाने पर उसकी जान बच पाई.

सरकारी स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप: दरअसल, बीती 13 अप्रैल को एक व्यक्ति (पीड़िता के भाई) ने चकराता थाने में एक तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक तैनात है. बीती 9 अप्रैल को शिक्षक ने उसे फोन कर अपने बगीचे में पेड़ों की निराई और तौलिए आदि बनाने के लिए आने को कहा.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

जिस पर उसने 10 अप्रैल की सुबह अपनी बहन (पीड़िता) को काम के लिए शिक्षक के बगीचे में भेज दिया. जहां दोपहर के समय शिक्षक ने उसकी बहन को काम से थकान होने पर पेड़ की छांव में बैठने को कहा. आरोप है कि कुछ समय बाद शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि जोर जबरदस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म भी किया.

सदमे में आकर पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम: आरोप है कि शिक्षक ने किसी को बताने पर उसे (पीड़िता) और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पीड़िता घर पहुंची और शिक्षक की करतूत को परिवार को बताया. जिसे सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. बताया जा रहा है कि पीड़िता की सगाई होने वाली थी. ऐसे में सदमे में आकर उसने खौफनाक कदम उठा लिया.

Chakrata Thana
चकराता थाना (फोटो- ETV Bharat)

दून अस्पताल में चला उपचार: जिसके बाद उसे आनन-फानन में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून ले जाया गया. जहां उसका उपचार किया गया और 12 अप्रैल को छुट्टी दे दी गई. पीड़िता के भाई का आरोप है कि इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पीड़िता का परिवार शिक्षक के पास अक्सर दिहाड़ी आदि करने जाता था.

मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. - चंद्रशेखर नौटियाल, थानाध्यक्ष, चकराता थाना

ये भी पढ़ें-

Last Updated : April 14, 2025 at 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.