ETV Bharat / state

किच्छा में टोल कर्मियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़, बीजेपी नेता समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज - LALPUR TOLL PLAZA FIGHT CASE

लालपुर टोल प्लाजा पर टोल काटने के दौरान विवाद, बीजेपी नेताओं ने टोल कर्मियों से पिटाई और कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप, मुकदमा हुआ दर्ज

Fight at toll plaza
टोल प्लाजा पर मारपीट (फोटो सोर्स- CCTV Footage Grab/Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 6, 2025 at 6:12 PM IST

Updated : April 6, 2025 at 6:51 PM IST

2 Min Read

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में कुछ लोगों ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही कर्मचारियों से भी मारपीट की. मामले में पुलिस भी बेबस नजर आई. पुलिस के सामने भी लोग टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ करते रहे. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले लोग बीजेपी से जुड़े हुए हैं. फिलहाल, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लालपुर टोल प्लाजा पर मारपीट: जानकारी के मुताबिक, घटना बीती देर रात किच्छा में एनएच 74 पर स्थित चुकटी देवरिया के लालपुर की है. जहां पर बीजेपी नेता और उनके समर्थकों ने टोल काटने को लेकर जमकर हंगामा किया. आरोप है कि वो लोग कार से लेन नंबर 5 में पहुंचे और बिना टोल दिए बूम बैरियर को जबरन खोलने लगे. जब टोल कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर दिया.

किच्छा में टोल कर्मियों के साथ मारपीट (वीडियो सोर्स- CCTV Footage/Police)

ऐसे में टोलकर्मी अपनी जान बचा कर वहां से भागे और कार्यालय में पहुंचे. आरोप है कि वो लोग भी पीछे से वहां पहुंच गए और कार्यालय में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. आरोप है कि इस दौरान कैश रूम का भी दरवाजा तोड़ा गया. टोलकर्मियों का आरोप है कि पुलिस के सामने भी बीजेपी नेता तोड़फोड़ करते रहे, लेकिन पुलिस लाचार नजर आई.

कई लोगों पर मुकदमा दर्ज: वहीं, घटना के बाद मामले में टोल कर्मियों ने पुलिस में तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने एक चेयरमैन के बेटे और ब्लॉक प्रमुख समेत 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मारपीट और तोड़फोड़ का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें कुछ लोग टोलकर्मियों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

कल रात लालपुर टोल प्लाजा पर कुछ राजनीतिक व्यक्तियों पर टोल कर्मियों से अभद्रता और मारपीट के आरोप हैं. टोल कर्मियों की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में बारीकी से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो भी अपराध करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.- उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी रुद्रपुर

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में कुछ लोगों ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही कर्मचारियों से भी मारपीट की. मामले में पुलिस भी बेबस नजर आई. पुलिस के सामने भी लोग टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ करते रहे. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले लोग बीजेपी से जुड़े हुए हैं. फिलहाल, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लालपुर टोल प्लाजा पर मारपीट: जानकारी के मुताबिक, घटना बीती देर रात किच्छा में एनएच 74 पर स्थित चुकटी देवरिया के लालपुर की है. जहां पर बीजेपी नेता और उनके समर्थकों ने टोल काटने को लेकर जमकर हंगामा किया. आरोप है कि वो लोग कार से लेन नंबर 5 में पहुंचे और बिना टोल दिए बूम बैरियर को जबरन खोलने लगे. जब टोल कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर दिया.

किच्छा में टोल कर्मियों के साथ मारपीट (वीडियो सोर्स- CCTV Footage/Police)

ऐसे में टोलकर्मी अपनी जान बचा कर वहां से भागे और कार्यालय में पहुंचे. आरोप है कि वो लोग भी पीछे से वहां पहुंच गए और कार्यालय में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. आरोप है कि इस दौरान कैश रूम का भी दरवाजा तोड़ा गया. टोलकर्मियों का आरोप है कि पुलिस के सामने भी बीजेपी नेता तोड़फोड़ करते रहे, लेकिन पुलिस लाचार नजर आई.

कई लोगों पर मुकदमा दर्ज: वहीं, घटना के बाद मामले में टोल कर्मियों ने पुलिस में तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने एक चेयरमैन के बेटे और ब्लॉक प्रमुख समेत 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मारपीट और तोड़फोड़ का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें कुछ लोग टोलकर्मियों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

कल रात लालपुर टोल प्लाजा पर कुछ राजनीतिक व्यक्तियों पर टोल कर्मियों से अभद्रता और मारपीट के आरोप हैं. टोल कर्मियों की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में बारीकी से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो भी अपराध करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.- उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी रुद्रपुर

ये भी पढ़ें-

Last Updated : April 6, 2025 at 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.