ETV Bharat / state

रुड़की में ई-रिक्शा चालक की गला घोंटकर हत्या, पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज - ROORKEE E RICKSHAW DRIVER

रुड़की में दो दिन बाद मिला ई-रिक्शा चालक का शव, पिता ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी

Kotwali Ganganahar
कोतवाली गंगनहर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2025 at 9:51 PM IST

2 Min Read

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में ई-रिक्शा चालक की गला घोटकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

दरअसल, रविवार यानी 18 मई को गंगनहर कोतवाली पुलिस को मिठवा पुत्र ईलम चंद निवासी ग्राम सुनहरा ने पुलिस में सूचना दी थी कि उनका बेटा मुन्ना (उम्र 31 वर्ष) ई-रिक्शा चलाता है. जो बीती 16 मई को ई रिक्शा लेकर गया था, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा. उनकी ओर से बताया गया कि उन्होंने अपने बेटे की काफी खोजबीन की.

सालियर के पास शव बरामद हुआ: खोजबीन करने पर 17 मई को सालियर गांव से मंगलौर फोरलेन के किनारे उनके बेटे मुन्ना की ई-रिक्शा मिली. जबकि, 18 मई की सुबह सालियर के पास निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल से 50 मीटर दूर उनके बेटे का शव बरामद हुआ, जिसका गला कपड़े की बेल्ट से घोटा गया है.

इसके अलावा कहा गया कि बेल्ट गले में ही कसी हुई है. इस सूचना पर तत्काल गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके साथ घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया.

वहीं, मृतक के पिता मिठवा ने पुलिस को तहरीर दी. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में ई-रिक्शा चालक की गला घोटकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

दरअसल, रविवार यानी 18 मई को गंगनहर कोतवाली पुलिस को मिठवा पुत्र ईलम चंद निवासी ग्राम सुनहरा ने पुलिस में सूचना दी थी कि उनका बेटा मुन्ना (उम्र 31 वर्ष) ई-रिक्शा चलाता है. जो बीती 16 मई को ई रिक्शा लेकर गया था, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा. उनकी ओर से बताया गया कि उन्होंने अपने बेटे की काफी खोजबीन की.

सालियर के पास शव बरामद हुआ: खोजबीन करने पर 17 मई को सालियर गांव से मंगलौर फोरलेन के किनारे उनके बेटे मुन्ना की ई-रिक्शा मिली. जबकि, 18 मई की सुबह सालियर के पास निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल से 50 मीटर दूर उनके बेटे का शव बरामद हुआ, जिसका गला कपड़े की बेल्ट से घोटा गया है.

इसके अलावा कहा गया कि बेल्ट गले में ही कसी हुई है. इस सूचना पर तत्काल गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके साथ घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया.

वहीं, मृतक के पिता मिठवा ने पुलिस को तहरीर दी. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.