ETV Bharat / state

विदेशी नागरिक ने नाम बदलकर भारत में तैयार किए फर्जी दस्तावेज, उत्तराखंड पुलिस ने किया खुलासा - Champawat Nepali Citizen Arrest

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 14, 2024, 8:05 PM IST

Nepali Citizen Arrest With Fake Documents in Champawat उत्तराखंड के चंपावत में पुलिस ने नेपाली नागरिक को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यूपी के गाजियाबाद से भारतीय नागरिकता दस्तावेज बनवाए थे. अब पुलिस दस्तावेज बनाने वाले दलाल को खोज रही है.

CHAMPAWAT NEPALI CITIZEN ARREST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- X@Champawatpolice)

चंपावत: उत्तराखंड के बनबसा थाना पुलिस ने एक नेपाली मूल के शख्स को गिरफ्तार किया है. जो भारत में रहकर सभी तरह के फर्जी दस्तावेज बनाकर नौकरी करने के फिराक में था. पुलिस ने तलाशी के दौरान नेपाली मूल के शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शख्स नाम बदलकर भारत का नागरिकता हासिल कर रह रहा था. जिसके पास से आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज तैयार बरामद हुए हैं.

आरोपी के पास मिले भारत के कागजात: दरअसल, बीती रोज यानी 13 अगस्त को बनबसा थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान एक शख्स की चेकिंग की. चेक करने पर उसके बैग से भारत के आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल मिला. जिस पर उस शख्स का नाम गोपाल शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा (उम्र 50 वर्ष), निवासी 28 जीटी रोड, पंचवटी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) दर्ज मिला.

आरोपी के पास मिले नेपाल के भी कागजात: वहीं, शख्स के बैग की दूसरी जेब की जांच करने पर उसमें नेपाल का पासपोर्ट, एक ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, एक स्थायी पहचान पत्र मिला. जिस पर उस शख्स का नाम गोपीराम जेसी पुत्र मनीराम जेसी, निवासी ग्राम चूहा 9, कैलाली, थाना लमकी, नेपाल दर्ज था.

गाजियाबाद में एक दलाल के माध्यम से तैयार किए थे कागजात: नेपाली शख्स से भारतीय नागरिकता संबंधित दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली गई. जिस पर उसने बताया कि वो नेपाल का मूल निवासी है. जो भारत में रहने और नौकरी करने के लिए उसने गलत नाम, पहचान और जाली कागजात के जरिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दलाल के माध्यम से उक्त दस्तावेज बनवाए.

भारतीय दस्तावेजों के जरिए हरियाणा में करता था नौकरी, SBI बैंक में खोला खाता: इन भारतीय दस्तावेजों के माध्यम से वो हरियाणा में स्थित एक कंपनी जो कि फैशन शो का काम करती है, उसमें नौकरी कर रहा था. इन्हीं दस्तावेजों के माध्यम से उसने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में अपना खाता खोल लिया था.

आरोपी गोपीराम जेसी को फर्जी तरीके से भारतीय दस्तावेज तैयार करने पर उसके खिलाफ बनबसा थाने में मु.अ.सं.- 84/2024, धारा 319 (2)/318 (4) 338/336 (3)/340 बीएनएस और 34/36/42 के तहत अधिनियम पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.वहीं, चंपावत पुलिस अब फर्जी तरीके से नेपाली नागरिक का भारतीय पहचान बनाने वाले दलाल के खिलाफ जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

चंपावत: उत्तराखंड के बनबसा थाना पुलिस ने एक नेपाली मूल के शख्स को गिरफ्तार किया है. जो भारत में रहकर सभी तरह के फर्जी दस्तावेज बनाकर नौकरी करने के फिराक में था. पुलिस ने तलाशी के दौरान नेपाली मूल के शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शख्स नाम बदलकर भारत का नागरिकता हासिल कर रह रहा था. जिसके पास से आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज तैयार बरामद हुए हैं.

आरोपी के पास मिले भारत के कागजात: दरअसल, बीती रोज यानी 13 अगस्त को बनबसा थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान एक शख्स की चेकिंग की. चेक करने पर उसके बैग से भारत के आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल मिला. जिस पर उस शख्स का नाम गोपाल शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा (उम्र 50 वर्ष), निवासी 28 जीटी रोड, पंचवटी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) दर्ज मिला.

आरोपी के पास मिले नेपाल के भी कागजात: वहीं, शख्स के बैग की दूसरी जेब की जांच करने पर उसमें नेपाल का पासपोर्ट, एक ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, एक स्थायी पहचान पत्र मिला. जिस पर उस शख्स का नाम गोपीराम जेसी पुत्र मनीराम जेसी, निवासी ग्राम चूहा 9, कैलाली, थाना लमकी, नेपाल दर्ज था.

गाजियाबाद में एक दलाल के माध्यम से तैयार किए थे कागजात: नेपाली शख्स से भारतीय नागरिकता संबंधित दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली गई. जिस पर उसने बताया कि वो नेपाल का मूल निवासी है. जो भारत में रहने और नौकरी करने के लिए उसने गलत नाम, पहचान और जाली कागजात के जरिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दलाल के माध्यम से उक्त दस्तावेज बनवाए.

भारतीय दस्तावेजों के जरिए हरियाणा में करता था नौकरी, SBI बैंक में खोला खाता: इन भारतीय दस्तावेजों के माध्यम से वो हरियाणा में स्थित एक कंपनी जो कि फैशन शो का काम करती है, उसमें नौकरी कर रहा था. इन्हीं दस्तावेजों के माध्यम से उसने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में अपना खाता खोल लिया था.

आरोपी गोपीराम जेसी को फर्जी तरीके से भारतीय दस्तावेज तैयार करने पर उसके खिलाफ बनबसा थाने में मु.अ.सं.- 84/2024, धारा 319 (2)/318 (4) 338/336 (3)/340 बीएनएस और 34/36/42 के तहत अधिनियम पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.वहीं, चंपावत पुलिस अब फर्जी तरीके से नेपाली नागरिक का भारतीय पहचान बनाने वाले दलाल के खिलाफ जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.