ETV Bharat / state

भीमताल झील में युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, 28 से 30 साल है उम्र - GIRL BODY FOUND IN BHIMTAL LAKE

भीमताल पुलिस युवती की शिनाख्त में जुटी है, एसपी ने जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं

GIRL BODY FOUND IN BHIMTAL LAKE
भीमताल झील में मिले शव मामले की जांच कर रही पुलिस (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 7, 2025 at 11:12 AM IST

3 Min Read

नैनीताल: जिले के भीमताल में उस समय सनसनी फैल गई जब झील में एक युवती का शव मिला. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने भीमताल झील से युवती के शव को बाहर निकलवाया. फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवती कौन है और उसकी मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है.

भीमताल झील में मिला युवती का शव: नैनीताल की भीमताल झील में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

युवती की नहीं हो सकी शिनाख्त: जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने भीमताल झील किनारे एक शव को उतराते हुए देखा. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची भीमताल पुलिस ने फायर सर्विस की मदद से शव को झील से बाहर निकलवाया. प्रथम दृष्टया शव एक दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. युवती की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. शव की जेब से या आसपास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके.

लापता युवतियों की सूची मंगवाई गई: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों को सूचना देकर लापता युवतियों की सूची मंगवाई है. भीमताल के सीओ प्रमोद साह ने बताया कि-

आज सुबह भीमताल झील में एक युवती का शव मिला. फिलहाल युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रखा है. युवती की पहचान की कोशिश कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. फिलहाल युवती के शरीर पर किसी प्रकार के स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह आत्महत्या है या हत्या, इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
-प्रमोद साह, सीओ, भीमताल-

एसपी ने जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए: सीएम प्रमोद साह ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक नैनीताल जगदीश चंद्र ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:

नैनीताल: जिले के भीमताल में उस समय सनसनी फैल गई जब झील में एक युवती का शव मिला. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने भीमताल झील से युवती के शव को बाहर निकलवाया. फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवती कौन है और उसकी मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है.

भीमताल झील में मिला युवती का शव: नैनीताल की भीमताल झील में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

युवती की नहीं हो सकी शिनाख्त: जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने भीमताल झील किनारे एक शव को उतराते हुए देखा. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची भीमताल पुलिस ने फायर सर्विस की मदद से शव को झील से बाहर निकलवाया. प्रथम दृष्टया शव एक दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. युवती की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. शव की जेब से या आसपास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके.

लापता युवतियों की सूची मंगवाई गई: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों को सूचना देकर लापता युवतियों की सूची मंगवाई है. भीमताल के सीओ प्रमोद साह ने बताया कि-

आज सुबह भीमताल झील में एक युवती का शव मिला. फिलहाल युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रखा है. युवती की पहचान की कोशिश कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. फिलहाल युवती के शरीर पर किसी प्रकार के स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह आत्महत्या है या हत्या, इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
-प्रमोद साह, सीओ, भीमताल-

एसपी ने जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए: सीएम प्रमोद साह ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक नैनीताल जगदीश चंद्र ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.