ETV Bharat / state

फरीदाबाद में क्रेडिट कार्ड ठगी: जनकपुरी से फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 आरोपी गिरफ्तार - CREDIT CARD FRAUD IN FARIDABAD

फरीदाबाद पुलिस ने क्रेडिट कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Credit card fraud in Faridabad
फरीदाबाद में क्रेडिट कार्ड ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 8, 2025 at 11:19 PM IST

2 Min Read

फरीदाबाद: क्रेडिट कार्ड पर सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. ये सभी दिल्ली जनकपुरी वेस्ट में फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे. पुलिस ने इनके पास से 15 मोबाइल फोन व 12 डिवाइस बरामद की हैं.

खुद को बैंक कर्मचारी बताकर देते थे झांसा : फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में साइबर थाना सेंट्रल की टीम साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे ही एक मामले में श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि एक अज्ञात कॉलर ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और कार्ड नंबर व ओटीपी लेकर ₹49,712 की ठगी की. अगले दिन फिर कॉल कर ₹33,825 और ठग लिए गए. कुल ₹83,537 की धोखाधड़ी हुई.

पूछताछ में पता चला कि इस फर्जी कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड खुशहाल उर्फ रौनक है, जो बिहार के पूर्णिया का रहने वाला है. वह मार्च 2024 से जनकपुरी वेस्ट में किराए के फ्लैट में यह ठगी का धंधा चला रहा था. रौनक की अनुपस्थिति में अब्दुल वाहिद और चंचल कॉल सेंटर संभालते थे. सभी आरोपियों को 15 से 25 हजार रुपये मासिक वेतन व इंसेंटिव दिया जाता था.

रिमांड पर लिया गया : आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से अब्दुल वाहिद और चंचल को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जबकि अन्य को जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: हिसार विधायक सावित्री जिंदल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, पुलिस ने साइबर ठगों पर दर्ज की FIR

फरीदाबाद: क्रेडिट कार्ड पर सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. ये सभी दिल्ली जनकपुरी वेस्ट में फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे. पुलिस ने इनके पास से 15 मोबाइल फोन व 12 डिवाइस बरामद की हैं.

खुद को बैंक कर्मचारी बताकर देते थे झांसा : फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में साइबर थाना सेंट्रल की टीम साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे ही एक मामले में श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि एक अज्ञात कॉलर ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और कार्ड नंबर व ओटीपी लेकर ₹49,712 की ठगी की. अगले दिन फिर कॉल कर ₹33,825 और ठग लिए गए. कुल ₹83,537 की धोखाधड़ी हुई.

पूछताछ में पता चला कि इस फर्जी कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड खुशहाल उर्फ रौनक है, जो बिहार के पूर्णिया का रहने वाला है. वह मार्च 2024 से जनकपुरी वेस्ट में किराए के फ्लैट में यह ठगी का धंधा चला रहा था. रौनक की अनुपस्थिति में अब्दुल वाहिद और चंचल कॉल सेंटर संभालते थे. सभी आरोपियों को 15 से 25 हजार रुपये मासिक वेतन व इंसेंटिव दिया जाता था.

रिमांड पर लिया गया : आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से अब्दुल वाहिद और चंचल को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जबकि अन्य को जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: हिसार विधायक सावित्री जिंदल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, पुलिस ने साइबर ठगों पर दर्ज की FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.