ETV Bharat / state

कानपुर में क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी आज से, 100 से अधिक कारीगरों के हुनरमंदी को देखने और खरीदने का मौका - CRAFTROOTS EXHIBITION IN KANPUR

Craftroots Exhibition in Kanpur : कानपुर मोतीझील स्थित लाजपत भवन में 8 नवंबर से 12 नवंबर तक प्रदर्शनी का आयोजन होगा.

क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी की जानकारी देते आयोजक सदस्य.
क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी की जानकारी देते आयोजक सदस्य. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 10:02 AM IST

कानपुर : अगर आप दीपावली के बाद एक बार फिर से अपने घर के लिए सजावट का सामान, कपड़े, बर्तन समेत कई अन्य उत्पादों को खरीदना चाहते हैं. तो कानपुर के मोतीझील स्थित लाजपत भवन में आठ नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी में जाकर अपनी यह हसरत पूरी कर सकते हैं. प्रदर्शनी में 100 से अधिक कारीगर अपने उत्पादों को लेकर पहुंचे हैं. प्रदर्शनी में 100 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक के उत्पाद हैं.

यह जानकारी गुरुवार को एक निजी होटल में ग्रामश्री व क्राफ्टरूट्स की संस्थापक अनारबेन पटेल ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में पिछले साल की अपेक्षा कई नए उत्पाद देखने को मिलेंगे. प्रदर्शनी में प्रवेश के लिए किसी तरीके का शुल्क नहीं रखा गया है. क्राफ्टरूट्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोगों को इस देश की संस्कृति, हेरिटेज से सीधे तौर पर जुड़ने का मौका मिलता है. यहां पर उद्यमी भी होंगे और वह भी अपने कारोबार को विस्तार दे सकेंगे.

क्राफ्टरूट्स संस्था की संस्थापक अनार बेन पटेल ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार सुबह प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी. प्रदर्शनी रोजाना सुबह 10:30 बजे से रात नौ बजे तक संचालित होगी. कश्मीर से पहुंची जाहिदा ने बताया कि क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी में हैंडलूम संबंधी उत्पाद पशमीना शॉल व हैंड एंब्रॉयडरी वाले कई आइटम हैं. इनमें दुपट्टे, साड़ियां, स्टॉल्स आदि शामिल हैं. लोगों में कश्मीर की पशमीना शॉल को लेकर काफी क्रेज रहता है. प्रदर्शनी में लगे स्टाल पर 800 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक के उत्पाद मिलेंगे.

कानपुर : अगर आप दीपावली के बाद एक बार फिर से अपने घर के लिए सजावट का सामान, कपड़े, बर्तन समेत कई अन्य उत्पादों को खरीदना चाहते हैं. तो कानपुर के मोतीझील स्थित लाजपत भवन में आठ नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी में जाकर अपनी यह हसरत पूरी कर सकते हैं. प्रदर्शनी में 100 से अधिक कारीगर अपने उत्पादों को लेकर पहुंचे हैं. प्रदर्शनी में 100 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक के उत्पाद हैं.

यह जानकारी गुरुवार को एक निजी होटल में ग्रामश्री व क्राफ्टरूट्स की संस्थापक अनारबेन पटेल ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में पिछले साल की अपेक्षा कई नए उत्पाद देखने को मिलेंगे. प्रदर्शनी में प्रवेश के लिए किसी तरीके का शुल्क नहीं रखा गया है. क्राफ्टरूट्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोगों को इस देश की संस्कृति, हेरिटेज से सीधे तौर पर जुड़ने का मौका मिलता है. यहां पर उद्यमी भी होंगे और वह भी अपने कारोबार को विस्तार दे सकेंगे.

क्राफ्टरूट्स संस्था की संस्थापक अनार बेन पटेल ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार सुबह प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी. प्रदर्शनी रोजाना सुबह 10:30 बजे से रात नौ बजे तक संचालित होगी. कश्मीर से पहुंची जाहिदा ने बताया कि क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी में हैंडलूम संबंधी उत्पाद पशमीना शॉल व हैंड एंब्रॉयडरी वाले कई आइटम हैं. इनमें दुपट्टे, साड़ियां, स्टॉल्स आदि शामिल हैं. लोगों में कश्मीर की पशमीना शॉल को लेकर काफी क्रेज रहता है. प्रदर्शनी में लगे स्टाल पर 800 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक के उत्पाद मिलेंगे.

यह भी पढ़ें : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं- कृषि और क्राफ्ट से देश का विकास सम्भव

यह भी पढ़ें : यहां खादी के वस्त्रों पर 25 से 30 प्रतिशत छूट के साथ और सहारनपुर का फर्नीचर और भदोही की कालीन मिलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.