मुंगेली: मुंगेली के लोरमी वार्ड क्रमांक 4 में सुबह हादसा हो गया. यहां एक गाय खुले नाले में गिर गई. गाय नाले में फंस गई थी. उसके बाद लोगों की भीड़ जुटी. बाजारपार के लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गाय को नाले से बाहर निकाला गया. यह हादसा किसी बड़ी जनहानि में भी बदल सकता था यदि समय पर प्रयास न किए जाते, गनीमत रही की लोगों ने सही समय पर संज्ञान लिया.
नाली को कई बार की गई बंद करने की मांग: इस हादसे को लेकर स्थानीय नागरिकों ने लोरमी नगर पंचायत प्रशासन पर सख्त नाराजगी जाहिर की है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस नाली को बंद करने की मांग वे कई बार नगर पंचायत प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. खुले नालों की वजह से इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं. अब लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन से जल्द से जल्द इस नाली को ढंकने की मांग कर रहे हैं.
हमने कई बार नगर पंचायत को अवगत कराया लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुल रही। अगर आज किसी बच्चे के साथ ये हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता- स्थानीय निवासी, लोरमी
सजग लोगों की वजह से मुंगेली के लोरमी में एक गौ माता की जान बच गई. नागरिकों ने नगर पंचायत को अलर्ट किया है कि अगर सही समय में इस नाले को नहीं ढका गया तो वह आने वाले दिनों में बड़ा प्रदर्शन करेंगे.