ETV Bharat / state

धूल फांक रहे ऑक्सीजन प्लांटों की सर्विसिंग शुरू, कोरोना से निपटने सक्रिय हुआ सिस्टम - COVID 19 ALERT IN JASHPUR

कोरोना अलर्ट की वजह से जशपुर में स्वास्थ्य महकमा फिर सक्रिय हो गया है.

JASHPUR OXYGEN PLANT
जशपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2025 at 2:51 PM IST

3 Min Read

जशपुर: देशभर में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रदेश स्तरीय हाई लेवल बैठक के बाद जिले के स्वास्थ्य अमले ने कोविड काल के दौरान जुटाए गए संसाधनों की समीक्षा शुरू कर दी है. खासकर अस्पतालों में बंद पड़े ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को दोबारा चालू करने की कवायद तेज कर दी गई है.

'कोरना का नया वेरिएंट पहले जैसा घातक नहीं': मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जी के जात्रा ने बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट फिलहाल पहले जितना घातक नहीं है, लेकिन एहतियात और सतर्कता बेहद जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग को बीते दिनों हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिशा निर्देश मिले हैं, जिसके मुताबिक जिले में तैयारियां तेज की जा रही हैं.

जशपुर में कोरोना को लेकर अलर्ट (ETV BHARAT)

ऑक्सीजन प्लांट फिर से होंगे सक्रिय: कोरोनाकाल में जशपुर जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे. ये प्लांट वायुमंडलीय हवा से ऑक्सीजन तैयार करने की क्षमता रखते हैं. दावा किया गया था कि अस्पताल में 24 घंटे ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति होगी, लेकिन महामारी का असर कम होते ही ये प्लांट उपेक्षा का शिकार हो गए और तकनीकी खराबियों के कारण बंद हो गए. अब स्वास्थ्य विभाग इन्हें दोबारा शुरू करने की तैयारी में है.

Jashpur District Hospital
जशपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट (ETV BHARAT)

एक प्लांट में तकनीकी खराबी है और दूसरे की सर्विसिंग आवश्यक है. दोनों की मरम्मत और पुनः संचालन के लिए इंजीनियरों से बातचीत हो चुकी है. इसके साथ ही जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैं, जिनसे मरीजों को जरूरत पड़ने पर 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा सकती है. फिलहाल सिलेंडर की सप्लाई अंबिकापुर से की जा रही है-डॉ. जी के जात्रा, सीएमएचओ

आइसोलेशन वार्ड और टेस्टिंग किट की मांग: जिले में संभावित कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड के लिए स्थानों का चयन कर लिया गया है. टेस्टिंग किट की मांग शासन को भेजी गई है. स्वास्थ्य अमले को सभी जरूरी संसाधनों की सूची अपडेट करने और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए गए हैं.

Corona Alert In Jashpur
जशपुर जिला अस्पताल में कोरोना से निपटने की तैयारी (ETV BHARAT)

जनता से अपील,'डरें नहीं, सावधानी रखें': सीएमएचओ डॉ. जात्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि नया वेरिएंट अब तक की जानकारी के अनुसार ज्यादा घातक नहीं है. इसके लक्षण सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार जैसे हैं, जो एक सप्ताह में ठीक हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि ऐसे लक्षण दिखें तो घबराने की बजाय नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर की सलाह लें.

कोरोना से बचने आइसोलेशन वार्ड, कोरबा में अलर्ट, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह

छत्तीसगढ़ में कोरोना, राजनांदगांव में भी अलर्ट, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

कोरोना से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार, डरने के बजाय रहे सतर्क : स्वास्थ्य मंत्री

जशपुर: देशभर में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रदेश स्तरीय हाई लेवल बैठक के बाद जिले के स्वास्थ्य अमले ने कोविड काल के दौरान जुटाए गए संसाधनों की समीक्षा शुरू कर दी है. खासकर अस्पतालों में बंद पड़े ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को दोबारा चालू करने की कवायद तेज कर दी गई है.

'कोरना का नया वेरिएंट पहले जैसा घातक नहीं': मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जी के जात्रा ने बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट फिलहाल पहले जितना घातक नहीं है, लेकिन एहतियात और सतर्कता बेहद जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग को बीते दिनों हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिशा निर्देश मिले हैं, जिसके मुताबिक जिले में तैयारियां तेज की जा रही हैं.

जशपुर में कोरोना को लेकर अलर्ट (ETV BHARAT)

ऑक्सीजन प्लांट फिर से होंगे सक्रिय: कोरोनाकाल में जशपुर जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे. ये प्लांट वायुमंडलीय हवा से ऑक्सीजन तैयार करने की क्षमता रखते हैं. दावा किया गया था कि अस्पताल में 24 घंटे ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति होगी, लेकिन महामारी का असर कम होते ही ये प्लांट उपेक्षा का शिकार हो गए और तकनीकी खराबियों के कारण बंद हो गए. अब स्वास्थ्य विभाग इन्हें दोबारा शुरू करने की तैयारी में है.

Jashpur District Hospital
जशपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट (ETV BHARAT)

एक प्लांट में तकनीकी खराबी है और दूसरे की सर्विसिंग आवश्यक है. दोनों की मरम्मत और पुनः संचालन के लिए इंजीनियरों से बातचीत हो चुकी है. इसके साथ ही जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैं, जिनसे मरीजों को जरूरत पड़ने पर 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा सकती है. फिलहाल सिलेंडर की सप्लाई अंबिकापुर से की जा रही है-डॉ. जी के जात्रा, सीएमएचओ

आइसोलेशन वार्ड और टेस्टिंग किट की मांग: जिले में संभावित कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड के लिए स्थानों का चयन कर लिया गया है. टेस्टिंग किट की मांग शासन को भेजी गई है. स्वास्थ्य अमले को सभी जरूरी संसाधनों की सूची अपडेट करने और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए गए हैं.

Corona Alert In Jashpur
जशपुर जिला अस्पताल में कोरोना से निपटने की तैयारी (ETV BHARAT)

जनता से अपील,'डरें नहीं, सावधानी रखें': सीएमएचओ डॉ. जात्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि नया वेरिएंट अब तक की जानकारी के अनुसार ज्यादा घातक नहीं है. इसके लक्षण सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार जैसे हैं, जो एक सप्ताह में ठीक हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि ऐसे लक्षण दिखें तो घबराने की बजाय नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर की सलाह लें.

कोरोना से बचने आइसोलेशन वार्ड, कोरबा में अलर्ट, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह

छत्तीसगढ़ में कोरोना, राजनांदगांव में भी अलर्ट, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

कोरोना से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार, डरने के बजाय रहे सतर्क : स्वास्थ्य मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.