ETV Bharat / state

विवाद के बाद दंपति ने किया आत्महत्या का प्रयास; पत्नी की मौके पर मौत, पति भर्ती - MIRZAPUR NEWS

मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरानगर नई बस्ती का मामला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.

ETV BHARAT की पहल
ETV BHARAT की पहल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 9:19 PM IST

2 Min Read

मिर्जापुर/बरेली : राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में शनिवार को दिलदहला देने वाली घटना हो गई. बताया जा रहा है कि नई बस्ती के पास रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान पत्नी की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, कजाकपुरा वाराणसी का रहने वाला शानू पाल परिवार के साथ राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरानगर नई बस्ती में रहता है. उसके भाई और भाभी बगल के घर में रहते हैं. शनिवार को शराब छोड़ने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया. पत्नी संगीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पति शानू पाल गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. एंबुलेंस से दोनों पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया. पति को रेफर कर दिया गया है. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है.

राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि दोनों में शराब को लेकर विवाद शुरू हुआ था. पत्नी शराब छोड़ने को कह रही थी. इसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया. महिला की मौत होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल पति को ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है.

बरेली में छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया : बारादरी थाना क्षेत्र के बरेली कॉलेज में छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया. बिथरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि छात्रा पढ़ाई करने आई थी. उसने बरेली कॉलेज परिसर में आत्महत्या करने का प्रयास किया है, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अभी तक की जानकारी में पता चला है कि छात्रा के भाई ने डांट दिया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी से नाराज होकर छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की है. बाकी मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बाराबंकी में प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या; दो महीने पहले ही हुई थी युवक की शादी, उन्नाव में भी लव अफेयर में 2 ने दी जान

मिर्जापुर/बरेली : राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में शनिवार को दिलदहला देने वाली घटना हो गई. बताया जा रहा है कि नई बस्ती के पास रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान पत्नी की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, कजाकपुरा वाराणसी का रहने वाला शानू पाल परिवार के साथ राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरानगर नई बस्ती में रहता है. उसके भाई और भाभी बगल के घर में रहते हैं. शनिवार को शराब छोड़ने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया. पत्नी संगीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पति शानू पाल गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. एंबुलेंस से दोनों पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया. पति को रेफर कर दिया गया है. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है.

राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि दोनों में शराब को लेकर विवाद शुरू हुआ था. पत्नी शराब छोड़ने को कह रही थी. इसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया. महिला की मौत होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल पति को ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है.

बरेली में छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया : बारादरी थाना क्षेत्र के बरेली कॉलेज में छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया. बिथरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि छात्रा पढ़ाई करने आई थी. उसने बरेली कॉलेज परिसर में आत्महत्या करने का प्रयास किया है, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अभी तक की जानकारी में पता चला है कि छात्रा के भाई ने डांट दिया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी से नाराज होकर छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की है. बाकी मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बाराबंकी में प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या; दो महीने पहले ही हुई थी युवक की शादी, उन्नाव में भी लव अफेयर में 2 ने दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.