नई दिल्ली: दिल्ली के उर्जा मंत्री आशीष सूद ने दक्षिण दिल्ली के किलोकरी में स्थित देश की पहली व्यावसायिक रूप से स्वीकृत स्टैंडअलोन बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के काम की प्रगति का निरीक्षण किया.
इंडीग्रिड के सहयोग से बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने दक्षिणी दिल्ली के किलोकरी में भारत की पहली विनियमित उपयोगिता-स्तरीय स्टैंडअलोन बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली को लगाया गया है. जो 20-40 मेगावाट घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली क्षमता वाली है.

इस परियोजना को किलोकरी के बीएसईएस(BSES) राजधानी पावर लिमिटेड के 33 केवी सब-स्टेशन पर स्थापित किया गया है.

निरीक्षण के दौरान आशीष सूद ने कहा कि यह स्टैंडअलोन बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली ग्रिड की स्थिरता को बढ़ाने, पीक आवर में बिजली डिमांड को कम करने और अक्षय ऊर्जा को ग्रिड में एकीकृत करने में मदद मिलने के साथ ही ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए खास तौर से डिज़ाइन की गई है.

एक लाख लोगों को मिलेगा सीधा लाभ: मंत्री ने यह भी कहा कि दक्षिण दिल्ली के किलोकरी में बीएसईएस द्वारा स्थापित भारत की पहली स्टैंडअलोन बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली को बहुत जल्द दिल्ली की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इंडीग्रिड, जीईएपीपी और टेरी के सहयोग से विकसित यह परियोजना पूरे भारत में ऐसी नियामक और नई तकनीकी के लिए एक नई मिसाल कायम करेगा. इस परियोजना से बीईएसएस को प्रतिदिन चार घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए डिजाइन किया गया है. जो मौजूदा ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोझ को भी कम करेगा. इसके चालू हो जाने के बाद करीब एक लाख लोगों को बिजली का सीधा लाभ मिलेगा.

Green Energy को बढ़ावा देने का लक्ष्य: डीईआरसी द्वारा लागू बिजली टैरिफ जो पिछले मानकों से 55 फीसदी कम है, साथ ही यह परियोजना स्वच्छ ऊर्जा भंडारण में सहायक होने, ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के साथ ही नवाचार के एक नए युग की शुरुआत भी है.

दिल्ली को 24 घंटे बिजली मुहैय्या कराने का सरकार का लक्ष्य: उर्जा मंत्री आशीष सूद ने आगे कहा कि पिछले दस सालों से बेदम दिल्ली का जो पावर इंफ्रास्ट्रक्चर है उसको दिल्ली की जनता के लिए जल्द से जल्द मजबूत बनाया जाए. दिल्ली की उर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए नई-नई तकनीक को अपनाया जाए. नई टेक्नालॉजी का तेजी से इस्तेमाल हो ताकि सुचारू रूप से 24 घंटे बिजली की सप्लाई दिल्ली की जनता को मिलती रहे.
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में न तो बिजली की सप्लाई में कोई दिक्कत है और न ही बिजली की उपलब्धता में कोई परेशानी होने देंगे. बता दें कि दिल्ली की जनता को राहत देने के लिए सरकार ने बिजली सब्सिडी को आगे भी जारी रखने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में जारी रहेगी मुफ्त बिजली योजना, कैबिनेट से मिली मंजूरी, ईवी पॉलिसी पर मंथन जारी
ये भी पढ़ें-पॉवर कट को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में AAP का हल्ला बोल, 'भाजपा आई-बिजली गई' के लगाए पोस्टर