हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. नाहन में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद से ही हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है और कोरोना को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. हमीरपुर में भी कोविड को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है. कोरोना को लेकर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर अलर्ट हो गया है.
हमीरपुर में कोरोना को लेकर तैयारियां
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल डॉक्टर रमेश भारती ने बताया कि कोरोना को लेकर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. हिमाचल प्रदेश में अभी तक सिरमौर जिले में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. जिसके चलते प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. उन्होंने लोगों से अपील है की वे एहतियात बरतें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. जिला स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना के मामलों को लेकर अलर्ट पर है. सभी बीएमओ से खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मरीजों की निगरानी की जा रही है.
"प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, लोग उसकी पूरी तरह से पालन करें. अगर किसी व्यक्ति में सर्दी जुकाम के सिम्टम्स हो तो वह मुंह पर मास्क बांधकर या अपने हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को और तीमारदारों को मुंह पर मास्क बंद कर आना चाहिए. जो कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी अनिवार्य किया गया है. लोगों से अपील की है कि कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें, ताकि कोरोना को हराया जा सके." - डॉ. रमेश भारती, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
डॉ. रमेश भारती ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पर्याप्त मात्रा में मास्क, पैरासिटामोल सहित अन्य दवाइयां उपलब्ध हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दवाइयों सहित अन्य सामग्री की भी पुनः: जांच की जा रही है. जहां-जहां कमी दिख रही है, उस कमी को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. मेडिकल कॉलेज में अभी तक कोरोना के टेस्ट शुरू नहीं हुए हैं. रोजाना यहां पर 1000 से अधिक मरीजों की ओपीडी होती है. इसके चलते मरीजों की भीड़ रहती है. मरीजों को अधिक सजगता बरतने की अपील की गई है. कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त इंतजाम हैं. अभी तक हमारे जिले में कोरोना का कोई मामला नहीं आया है.