भिवानी: एक बार फिर डरा देने वाली महामारी कोरोना की वापसी हो चुकी है. 2020 के बाद कोविड-19 का खौफ लोगों के बीच फिर एंट्री कर चुका है. इस महामारी से दुनियाभर में सैंकड़ों लोगों ने जान गवाई. अभी लोग कोरोना की तबाही को भूल भी नहीं पाए थे कि फिर से इसकी वापसी हो गई है. देशभर में फिर से कोरोना के मरीजों में वृद्धि होने लगी है. ताजा मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं.
कोरोना से सावधान: गुरुग्राम में एक बुजुर्ग महिला व फरीदाबाद के एक 28 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण मिले हैं. इनमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. इसी के चलते भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशों पर आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने के साथ ही अस्पताल क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का प्रोटोकॉल अपनाना शुरू कर दिया है.
भिवानी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: भिवानी के मुख्य चिकित्सा डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिस भी व्यक्ति को बुखार, खांसी व गला खराब होने के लक्षण हो, वह योग चिकित्सक से इसकी जांच करवाए. ताकि कोरोना जैसे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना के दो नए केस आए हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग भिवानी अलर्ट मोड पर है. लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. जागरुकता के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस बना कर रखें. उन्होंने कहा कि भिवानी जिला के सभी चिकित्सकों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं. अस्पताल क्षेत्र में सैनिटाइजर रखवाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए जाने के निर्देश दिए हैं.
फिर हुई कोरोना की वापसी: उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो ऐसे 70-80 प्रतिशत मामले में घर में ही आइसोलेशन कर ठीक कर लिए जाते हैं. भिवानी में फिलहाल इस प्रकार का कोई केस नहीं है. लेकिन भिवानी स्वास्थ्य विभाग इस बात को लेकर पूरा एहतियात रखे हुए हैं. गौरतलब है कि देश व विदेश में इन दिनों कोरोना को जेएन-1 वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि वैरिएंट ज्यादा गंभीर रूप से बीमार करने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें: शिल्पा शिरोडकर के बाद शाहिद कपूर की हीरोइन को हुआ कोरोना, मां के साथ हुई क्वारंटीन
ये भी पढ़ें: फिर हुई कोरोना की एंट्री, गुरुग्राम में दो, फरीदाबाद में एक मरीज मिले, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग
ये भी पढ़ें: आप भी बुखार और सर्दी के लिए खाते हैं ये गोली? हो जाएं सावधान! अमेरिकी डॉक्टर ने भारतीयों को दी चेतावनी