जयपुर: देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच राजस्थान में भी कोरोना के 7 पॉज़िटिव मरीज़ सामने आए हैं जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. ख़ास बात यह है कि शनिवार को चिकित्सा विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मैराथन बैठक का आयोजन किया गया लेकिन कोरोना को लेकर कोई भी गाइडलाइंस जारी नहीं हुई.
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि जयपुर में कोरोना के 3 मामले देखने को मिले हैं. फ़िलहाल तीनों मरीज़ स्वस्थ बताए जा रहे हैं. तीनों मरीज़ों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता लग पाएगा यह वैरियंट कौन सा है. इसके अलावा 4 मरीज जोधपुर में पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल अभी कोविड का नया सब वैरिएंट JN.1 फैल रहा है. इसके चलते एशियाई देशों में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें: फिर पैर पसारने लगा कोरोना: जोधपुर एम्स में 5 माह के बच्चे सहित चार कोरोना पॉजिटिव
गाइडलाइन जारी नहीं : देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद गाइड लाइन जारी की गई है, लेकिन राजस्थान में कोरोना के केस सामने आने के बाद अभी तक चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना को लेकर कोई भी गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है. मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहना है की अभी तक हमें हेल्थ मिनिस्ट्री ने कोई एडवाइजर जारी नहीं की है, जिसमें इसे घातक बताया हो. फिर भी सभी अस्पतालों को कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.