ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बढ़ रहे कोरोना मरीज, 9 एक्टिव केस, 2 की ट्रैवल हिस्ट्री आई सामने,जानें स्वास्थ्य विभाग ने क्या दिए निर्देश - CORONA PATIENT IN FARIDABAD

फरीदाबाद में कोरोना केसों में इजाफा हो रहा है, यहां मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है. तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

corona patient in Faridabad
corona patient in Faridabad (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 29, 2025 at 11:44 AM IST

2 Min Read

फरीदाबाद: देशभर में कोरोना की एंट्री हो चुकी है. लोगों में दहशत है, क्योंकि 2020 में कोरोना के दिए जख्मों को लोग अभी तक भूले नहीं हैं. वहीं, हरियाणा के फरीदाबाद में भी कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है. संक्रमितों की संख्या 9 हो चुकी है. संक्रमितों में से 2 की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है. एक व्यक्ति वियतनाम से लौटा था और दूसरा आंध्र प्रदेश से वापस आया था.

तीन नए मरीज: जानकारी के अनुसार, सेक्टर-14 में रहे वाला 30 साल का युवक 17-21 मई के बीच वियतनाम से लौटा था. लौटने के बाद उसे बुखार हुआ. जिस पर उसने निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराया. रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. दूसरा मामला ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-85 का है. यह व्यक्ति कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश से वापस आया और उसकी तबीयत बिगड़ गई. वह भी संक्रमित पाया गया. तीसरा केस सेक्टर-31 से सामने ह. तीनों कोरोना संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है.

अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग: स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण के प्रकार की जांच के लिए इन तीनों मरीजों समेत अब तक कुल 5 लोगों के सैंपल दिल्ली स्थित एनसीडीसी की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे हैं. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और अन्य राज्य से सैंपल बड़ी संख्या में भेजे जाते हैं. जिससे रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम भगत और वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले के तिगांव, कौराली, खेड़ी कला, पाली और अल-फलाह मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

निजी अस्पतालों को निर्देश: स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निर्देशों में कहा गया है कि हर अस्पताल को कम से कम 10 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने होंगे. सभी अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. कोरोना की पुष्टि केवल स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर ही की जाएगी. यदि आवश्यकता पड़ी तो स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों से सहयोग लेगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में कोरोना से पहली मौत, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था मरीज, लुधियाना में करता था मजदूरी

ये भी पढ़ें: हरियाणा में तेज़ी से फैल रहा कोरोना, अब इतने हो गए केस, स्वास्थ्य मंत्री ने कह डाली ये बड़ी बात

फरीदाबाद: देशभर में कोरोना की एंट्री हो चुकी है. लोगों में दहशत है, क्योंकि 2020 में कोरोना के दिए जख्मों को लोग अभी तक भूले नहीं हैं. वहीं, हरियाणा के फरीदाबाद में भी कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है. संक्रमितों की संख्या 9 हो चुकी है. संक्रमितों में से 2 की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है. एक व्यक्ति वियतनाम से लौटा था और दूसरा आंध्र प्रदेश से वापस आया था.

तीन नए मरीज: जानकारी के अनुसार, सेक्टर-14 में रहे वाला 30 साल का युवक 17-21 मई के बीच वियतनाम से लौटा था. लौटने के बाद उसे बुखार हुआ. जिस पर उसने निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराया. रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. दूसरा मामला ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-85 का है. यह व्यक्ति कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश से वापस आया और उसकी तबीयत बिगड़ गई. वह भी संक्रमित पाया गया. तीसरा केस सेक्टर-31 से सामने ह. तीनों कोरोना संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है.

अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग: स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण के प्रकार की जांच के लिए इन तीनों मरीजों समेत अब तक कुल 5 लोगों के सैंपल दिल्ली स्थित एनसीडीसी की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे हैं. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और अन्य राज्य से सैंपल बड़ी संख्या में भेजे जाते हैं. जिससे रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम भगत और वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले के तिगांव, कौराली, खेड़ी कला, पाली और अल-फलाह मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

निजी अस्पतालों को निर्देश: स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निर्देशों में कहा गया है कि हर अस्पताल को कम से कम 10 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने होंगे. सभी अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. कोरोना की पुष्टि केवल स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर ही की जाएगी. यदि आवश्यकता पड़ी तो स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों से सहयोग लेगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में कोरोना से पहली मौत, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था मरीज, लुधियाना में करता था मजदूरी

ये भी पढ़ें: हरियाणा में तेज़ी से फैल रहा कोरोना, अब इतने हो गए केस, स्वास्थ्य मंत्री ने कह डाली ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.