जयपुर: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. राज्यभर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 213 के पार पहुंच चुकी है, जिनमें अकेले राजधानी जयपुर में 129 केस दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 30 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव मोड में आ गया है और लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है.
जयपुर बना संक्रमण का केंद्र: राजधानी जयपुर इस समय संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है, जहां सोमवार को ही 28 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 129 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जयपुर के बाद उदयपुर में 22, जोधपुर में 15, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 8-8, डीडवाना में 6, अजमेर में 3, अलवर, बाड़मेर, चूरू, सीकर और टोंक में 1-1, बालोतरा और प्रतापगढ़ में 2-2, धौलपुर में 3, दौसा और झुंझुनू में 2-2, फलौदी में 1 और सवाई माधोपुर में 3 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एक मरीज मध्य प्रदेश का भी पाया गया है.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, नए वैरियंट की पुष्टि, अकेले जयपुर में 54 पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज: राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिला अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित वार्ड बनाने के निर्देश दे दिए हैं. हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का यह नया वेरिएंट अधिक खतरनाक नहीं है, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह: डॉक्टर्स की मानें तो नया वेरिएंट भले ही घातक नहीं है, लेकिन इससे संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करते हुए तुरंत जांच कराने की सलाह दी गई है. घर में बुजुर्ग या पहले से बीमार व्यक्ति हों तो अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है. इसके अलावा बाजार, कार्यालय या यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अनिवार्य बताया गया है. कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए सावधानी और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है.
इसे भी पढ़ें- गुजरात में एक दिन में कोरोना के 167 मामले सामने आए