ETV Bharat / state

क्या कहर बरपाएगा कोरोना? बिहार में 24 घंटे में दो नए मरीज मिले, अब तक 11 की पुष्टि - BIHAR HEALTH

पटना में दो नए कोरोना के मरीज मिले हैं. अब तक 11 लोग संक्रमित हो गए हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2025 at 7:59 AM IST

3 Min Read

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को कोरोना के 6 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद बुधवार को एक बार फिर से दो नए मामले सामने आए हैं. पटना के कंकड़बाग और बजरंगपुरी में नए मामले मिले हैं. इनमें एक 39 वर्षीय मरीज कंकड़बाग का तो दूसरा 55 वर्षीय मरीज आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी का रहने वाला है.

कुल 11 मरीज: दोनों मरीजों की जांच शहर के एक निजी लैब में की गई थी. पटना में अब तक कुल 11 संक्रमितों की पहचान की गयी है. इसमें आईजीआईएमएस की डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी शामिल हैं. बुधवार को मिले मरीजों की पुष्टि सिविल सर्जन ने की है.

बिहार में कोरोना का कहर (ETV Bharat)

डेडीकेटेड कोरोना वार्ड बना: लैब ने अपनी रिपोर्ट सिविल सर्जन कार्यालय को भेजी जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आईजीआईएमएस में 15 बेड का डेडीकेटेड कोरोना वार्ड बनाया गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना की स्थिति देखते हुए यह व्यवस्था की गयी है.

"अस्पताल में 12 ऑक्सीजन बेड और 3 आईसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. इस बार अभी तक मरीज में गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. अस्पताल में भी फ्लू के वायरल मरीजों का रेंडम सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है और इसकी जांच कराई जाएगी." -डॉ. मनीष मंडल, अधीक्षक, IGIMS

कौन सा वैरिएंट: अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल में आरटी पीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध है. पॉजिटिव आने पर अस्पताल के जिनोम सीक्वेंसिंग लैब में सीक्वेंसिंग कर पता लगाया जाएगा की यह कौन सा वेरिएंट है. पता लगाया जाएगा की क्या NB.1.8.1 और LF.7 में बिहार में एंट्री हुई है या नहीं.

Corona In Bihar
आईजीआईएमएस में कोरोना वार्ड (ETV Bharat)

कोरोना मरीजों में लक्षण: डॉ मनीष मंडल ने बताया कि इस बार एक सब-वेरिएंट का असर देखने को मिल रहा है. कोविड मरीजों में सामान्य सर्दी खांसी जैसे फ्लू के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. इस बार कोरोना मरीज के सर में दर्द हो रहा है. दर्द पीछे की तरफ से उठ रहा है. सर में चुभने जैसा दर्द हो रहा है ऐसी शिकायत आ रही है.

जांच करना जरूरी: उन्होंने कहा कि इस प्रकार का लक्षण महसूस हो रहा है अथवा वायरल फ्लू भी लग रहा तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आकर आरटी पीसीआर जांच करवाना जरूरी है. इसके अलावा कोरोना के जो प्रोटोकॉल है, जो सभी जानते हैं. हैंड सैनेटाइजेशन, बॉडी हाइजीन और चेहरे पर मास्क, उसका प्रयोग करना है.

ये भी पढ़ें:

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को कोरोना के 6 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद बुधवार को एक बार फिर से दो नए मामले सामने आए हैं. पटना के कंकड़बाग और बजरंगपुरी में नए मामले मिले हैं. इनमें एक 39 वर्षीय मरीज कंकड़बाग का तो दूसरा 55 वर्षीय मरीज आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी का रहने वाला है.

कुल 11 मरीज: दोनों मरीजों की जांच शहर के एक निजी लैब में की गई थी. पटना में अब तक कुल 11 संक्रमितों की पहचान की गयी है. इसमें आईजीआईएमएस की डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी शामिल हैं. बुधवार को मिले मरीजों की पुष्टि सिविल सर्जन ने की है.

बिहार में कोरोना का कहर (ETV Bharat)

डेडीकेटेड कोरोना वार्ड बना: लैब ने अपनी रिपोर्ट सिविल सर्जन कार्यालय को भेजी जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आईजीआईएमएस में 15 बेड का डेडीकेटेड कोरोना वार्ड बनाया गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना की स्थिति देखते हुए यह व्यवस्था की गयी है.

"अस्पताल में 12 ऑक्सीजन बेड और 3 आईसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. इस बार अभी तक मरीज में गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. अस्पताल में भी फ्लू के वायरल मरीजों का रेंडम सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है और इसकी जांच कराई जाएगी." -डॉ. मनीष मंडल, अधीक्षक, IGIMS

कौन सा वैरिएंट: अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल में आरटी पीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध है. पॉजिटिव आने पर अस्पताल के जिनोम सीक्वेंसिंग लैब में सीक्वेंसिंग कर पता लगाया जाएगा की यह कौन सा वेरिएंट है. पता लगाया जाएगा की क्या NB.1.8.1 और LF.7 में बिहार में एंट्री हुई है या नहीं.

Corona In Bihar
आईजीआईएमएस में कोरोना वार्ड (ETV Bharat)

कोरोना मरीजों में लक्षण: डॉ मनीष मंडल ने बताया कि इस बार एक सब-वेरिएंट का असर देखने को मिल रहा है. कोविड मरीजों में सामान्य सर्दी खांसी जैसे फ्लू के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. इस बार कोरोना मरीज के सर में दर्द हो रहा है. दर्द पीछे की तरफ से उठ रहा है. सर में चुभने जैसा दर्द हो रहा है ऐसी शिकायत आ रही है.

जांच करना जरूरी: उन्होंने कहा कि इस प्रकार का लक्षण महसूस हो रहा है अथवा वायरल फ्लू भी लग रहा तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आकर आरटी पीसीआर जांच करवाना जरूरी है. इसके अलावा कोरोना के जो प्रोटोकॉल है, जो सभी जानते हैं. हैंड सैनेटाइजेशन, बॉडी हाइजीन और चेहरे पर मास्क, उसका प्रयोग करना है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.