गुरुग्राम/फरीदाबाद: हरियाणा में फिर से कोरोना की एंट्री हुई है. प्रदेश के गुरुग्राम में दो कोरोना के मरीज पाए गए हैं. इन मरीजों में एक महिला है और दूसरा मरीज एक बुजुर्ग हैं. वहीं, फरीदाबाद में भी एक कोरोना का मरीज पाया गया है. राज्य में कोरोना के तीन मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ चुका है. इसके साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना मरीजों को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है.
गुरुग्राम में दो मरीज मिले: दरअसल, पिछले कुछ दिनों से देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. कोरोना ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दस्तक दे दी है. गुरुग्राम में कोरोना के दो मरीजों की पुष्टी हुई है. इनमें एक 62 साल का बुजुर्ग और दूसरी 31 वर्षीय महिला शामिल है. दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई है. महिला की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई. महिला पिछले बीते दिनों मुंबई से लौटी थी. हालांकि बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. वहीं दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड में आ गया है.
मुम्बई से लौटी महिला थी संक्रमित: इस पूरे मामले में गुरुग्राम की सीएमओ डॉक्टर अलका ने कहा, "गुरुग्राम में दो मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक 62 वर्षीय बुजुर्ग हैं, तो वहीं एक 31 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित हुई है. इसमें से महिला की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है. महिला बीते दिनों मुंबई गई थी. जैसे ही वह मुंबई से लौटी तो उन्हें कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद जांच की गई तो वह संक्रमित पाई गई. हालांकि बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है. दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है."
फरीदाबाद में मिला एक मरीज: वहीं, फरीदाबाद में 28 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वो दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. उसे सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी. उसे इलाज के लिए दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था. जहां जांच के दौरान कोरोना की पुष्टि हुई. फिलहाल उसे आइसोलेशन में रखा गया है. युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन ने इसे IHIB पोर्टल पर अपलोड कर फरीदाबाद हेल्थ विभाग को इसकी सूचना दे दी है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना की एंट्री के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया. अपनी तैयारी भी स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दी हैं. गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. हालांकि इस बार मिले मरीजों के कोरोना के लक्षण खतरनाक नहीं हैं. हालांकि लोगों से सावधानी बरतने की अपील जरूर की जा रही है.
ये भी पढ़ें:ज्योति मल्होत्रा की रिमांड बढ़ी, डेढ़ घंटे तक चली कोर्ट में बहस, हिसार पुलिस ने बताई ये बड़ी बातें