चंडीगढ़ : देश के साथ दिल्ली से सटे हरियाणा में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. हरियाणा सरकार ने आज हरियाणा में कोरोना के नए मामलों को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया है.
हेल्थ बुलेटिन जारी : हरियाणा सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद बढ़कर 100 के पार हो चुकी है. वहीं आज कोरोना के ताजा 12 नए मामले सामने आए हैं. आज कुल 381 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे जिसमें से 12 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही आज हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की तादाद ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया. आज हरियाणा के गुरुग्राम से 10 जबकि फरीदाबाद से कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं.
कहां कितने कोरोना के एक्टिव केस : सबसे ज्यादा एक्टिव केस गुरुग्राम में ही है. यहां पर एक्टिव केस का आंकड़ा 41 है, जबकि फरीदाबाद में 28 एक्टिव केस हैं, वहीं करनाल में 5, यमुनानगर में 1, हिसार में 3, पंचकूला में 6, झज्जर में 8, अंबाला में 3, सोनीपत में 1, पानीपत में 3 और भिवानी में 1 एक्टिव केस हैं.
14 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज : सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज कोरोना के 14 मरीज़ों को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. वहीं राहत की बात ये है कि हरियाणा में आज कोरोना से किसी की जान नहीं गई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : शिलांग हनीमून कपल केस से लें सबक, गलती से भी हनीमून में ना कर डाले ये मिस्टेक
ये भी पढ़ें : मुनाफे का "मोती", नौकरी छोड़ घर में शुरू की खेती, करोड़ों रुपए की कमाई, हैदराबाद से विदेश तक सप्लाई
ये भी पढ़ें : 90 लाख की सैलरी छोड़ी, आज करोड़ों में खेल रहा हरियाणा का "लाल", माइक्रोग्रीन्स के स्टार्टअप से कर डाला कमाल