गुरुग्राम: गुरुग्राम में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. आज जिले में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 34 पहुंच गई है. लगातार बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और जरूरी कदम उठा रहा है.
एक केस में ट्रैवल हिस्ट्री, बाकी लोकल संक्रमण
आज सामने आए 6 मामलों में से सिर्फ एक व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है. 50 वर्षीय यह व्यक्ति हयातपुर का निवासी है जो हाल ही में हरिद्वार से लौटा था. बाकी पांच संक्रमितों की कोई यात्रा इतिहास नहीं मिली, जो कि लोकल ट्रांसमिशन की ओर संकेत करता है. संक्रमितों में सेक्टर 42 निवासी 31 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 56 का 29 वर्षीय युवक, सेक्टर 67 निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 37C का 35 वर्षीय पुरुष और सेक्टर 49 निवासी 32 वर्षीय महिला शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, 163 लोगों की जांच
अब तक गुरुग्राम में 34 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 17 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 17 सक्रिय केस हैं. स्वास्थ्य विभाग ने आज कुल 163 लोगों की कोरोना जांच की है, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. विभाग के अनुसार घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है. लगातार अपील की जा रही है कि लोग मास्क पहनें और भीड़भाड़ से बचें.
इसे भी पढ़ें- फरीदाबाद की "ऑटो गर्ल" सोनाली तानों से नहीं डरी, पिता की मौत के बाद चला रही ऑटो, वकील बनने का है ख्वाब
इसे भी पढ़ें- चरखी दादरी की बेटी इशिता सांगवान उड़ाएंगी फाइटर प्लेन, ट्रेनिंग लेने जाएंगी हैदराबाद, परिवार ने बांटी मिठाई