ETV Bharat / state

JEE MAIN 2025: NTA के पेपर में एक्सपर्ट ने निकाली गलतियां, बोनस अंक व ड्राप करने की मांग - MISTAKE IN JEE MAIN PAPER

कोटा के स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स ने फिजिक्स के चार, केमिस्ट्री के तीन और मैथ्स के दो सवालों पर एनटीए के उत्तर गलत बताए.

JEE MAIN 2025
JEE MAIN 2025 (Symbolic photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 12, 2025 at 9:14 PM IST

3 Min Read

कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main 2025) के अप्रैल सेशन के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स जारी कर दिए हैं और उन पर आपत्तियां मांगी गई हैं. इसके बाद कोटा के कोचिंग स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और उत्तर कुंजी का मिलान किया, जिसमें कई सवालों को लेकर आपत्तियां सामने आईं.

स्टूडेंट्स ने इन सवालों पर अपने कोचिंग संस्थानों के एक्सपर्ट्स से चर्चा की. इसके बाद कुल 9 ऐसे प्रश्न चिह्नित किए गए, जिनमें एनटीए के उत्तर और कोचिंग एक्सपर्ट्स व स्टूडेंट्स की राय अलग-अलग है. इन विवादित प्रश्नों में फिजिक्स के चार, केमिस्ट्री के तीन और गणित के दो सवाल शामिल हैं. कई सवालों में बोनस अंक की मांग की गई है, जबकि कुछ प्रश्न ड्रॉप करने की भी सिफारिश की गई है. प्रसिद्ध निजी कोचिंग संस्थान एलन के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स द्वारा किए गए अध्ययन में यह सामने आया है कि एनटीए द्वारा जारी उत्तर कुंजी में कई उत्तर गलत हैं. इस पर आपत्ति दर्ज की गई है और सुधार की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें- JEE MAIN 2025: NTA ने जारी की अप्रैल सेशन के ANSWER KEY, 13 तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

NTA को प्रश्न पत्र सेटिंग में करना होगा सुधार: फिजिक्स एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एक प्रश्न में हाइड्रोजन सदृश आयन का परमाणु क्रमांक Z=3 होना चाहिए, जबकि एनटीए ने Z=2 माना है, जो कि गलत है. इसी तरह करंट इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े एक प्रश्न में मीटर की रीडिंग 5 मिलीएम्पीयर आती है, जबकि एनटीए ने इसका उत्तर 125 मिलीएम्पीयर दिया है. इसके अलावा तुल्य प्रतिरोध का एक प्रश्न, जिसका सही उत्तर 2.5 ओम है, वह चारों विकल्पों में मौजूद नहीं है, इसलिए उसे ड्रॉप करने की मांग की गई है. शर्मा ने कहा कि एनटीए को प्रश्न पत्र सेट करने की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने की जरूरत है. इसके लिए अधिक संसाधनों और विशेषज्ञता की आवश्यकता है, जिससे परीक्षा का स्तर बेहतर हो सके.

ये हैं वे 9 प्रश्न जिन पर आपत्ति जताई गई है

  • 2 अप्रैल सुबह की पारी में मैथ्स के पेपर में प्रोबेबिलिटी.
  • 2 अप्रैल शाम की पारी मे कैमेस्ट्री के पेपर में केमिकल काइनेटिक्स.
  • 3 अप्रैल सुबह को फिजिक्स के पेपर में करंट इलेक्ट्रिसिटी.
  • 3 अप्रैल शाम को करंट इलेक्ट्रिसिटी के ही प्रश्न में.
  • 4 अप्रैल सुबह केमिस्ट्री के आयोनिक एकुलाइब्रायम टॉपिक का प्रश्न.
  • 4 अप्रैल फिजिक्स के मैग्नेटिज्म टॉपिक का प्रश्न.
  • 7 अप्रैल सुबह फिजिक्स के मॉडर्न फिजिक्स टॉपिक से प्रश्न.
  • 7 अप्रैल सुबह मैथमेटिक्स के रिलेशन टॉपिक के प्रश्न.
  • 8 अप्रैल शाम केमिस्ट्री के पेपर कोऑर्डिनेशन कंपाउंड के प्रश्न.

इसे भी पढ़ें- JEE MAIN 2025: एग्जाम खत्म, अब एडवांस्ड की कटऑफ पर कयास, एक्सपर्ट बोले- कम होगी

इसे भी पढ़ें- बिना जेईई मेन व एडवांस्ड क्लियर किए IIT से करें पढ़ाई, यह मिलेगी डिग्री, साइंस स्ट्रीम भी जरूरी नहीं

कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main 2025) के अप्रैल सेशन के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स जारी कर दिए हैं और उन पर आपत्तियां मांगी गई हैं. इसके बाद कोटा के कोचिंग स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और उत्तर कुंजी का मिलान किया, जिसमें कई सवालों को लेकर आपत्तियां सामने आईं.

स्टूडेंट्स ने इन सवालों पर अपने कोचिंग संस्थानों के एक्सपर्ट्स से चर्चा की. इसके बाद कुल 9 ऐसे प्रश्न चिह्नित किए गए, जिनमें एनटीए के उत्तर और कोचिंग एक्सपर्ट्स व स्टूडेंट्स की राय अलग-अलग है. इन विवादित प्रश्नों में फिजिक्स के चार, केमिस्ट्री के तीन और गणित के दो सवाल शामिल हैं. कई सवालों में बोनस अंक की मांग की गई है, जबकि कुछ प्रश्न ड्रॉप करने की भी सिफारिश की गई है. प्रसिद्ध निजी कोचिंग संस्थान एलन के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स द्वारा किए गए अध्ययन में यह सामने आया है कि एनटीए द्वारा जारी उत्तर कुंजी में कई उत्तर गलत हैं. इस पर आपत्ति दर्ज की गई है और सुधार की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें- JEE MAIN 2025: NTA ने जारी की अप्रैल सेशन के ANSWER KEY, 13 तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

NTA को प्रश्न पत्र सेटिंग में करना होगा सुधार: फिजिक्स एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एक प्रश्न में हाइड्रोजन सदृश आयन का परमाणु क्रमांक Z=3 होना चाहिए, जबकि एनटीए ने Z=2 माना है, जो कि गलत है. इसी तरह करंट इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े एक प्रश्न में मीटर की रीडिंग 5 मिलीएम्पीयर आती है, जबकि एनटीए ने इसका उत्तर 125 मिलीएम्पीयर दिया है. इसके अलावा तुल्य प्रतिरोध का एक प्रश्न, जिसका सही उत्तर 2.5 ओम है, वह चारों विकल्पों में मौजूद नहीं है, इसलिए उसे ड्रॉप करने की मांग की गई है. शर्मा ने कहा कि एनटीए को प्रश्न पत्र सेट करने की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने की जरूरत है. इसके लिए अधिक संसाधनों और विशेषज्ञता की आवश्यकता है, जिससे परीक्षा का स्तर बेहतर हो सके.

ये हैं वे 9 प्रश्न जिन पर आपत्ति जताई गई है

  • 2 अप्रैल सुबह की पारी में मैथ्स के पेपर में प्रोबेबिलिटी.
  • 2 अप्रैल शाम की पारी मे कैमेस्ट्री के पेपर में केमिकल काइनेटिक्स.
  • 3 अप्रैल सुबह को फिजिक्स के पेपर में करंट इलेक्ट्रिसिटी.
  • 3 अप्रैल शाम को करंट इलेक्ट्रिसिटी के ही प्रश्न में.
  • 4 अप्रैल सुबह केमिस्ट्री के आयोनिक एकुलाइब्रायम टॉपिक का प्रश्न.
  • 4 अप्रैल फिजिक्स के मैग्नेटिज्म टॉपिक का प्रश्न.
  • 7 अप्रैल सुबह फिजिक्स के मॉडर्न फिजिक्स टॉपिक से प्रश्न.
  • 7 अप्रैल सुबह मैथमेटिक्स के रिलेशन टॉपिक के प्रश्न.
  • 8 अप्रैल शाम केमिस्ट्री के पेपर कोऑर्डिनेशन कंपाउंड के प्रश्न.

इसे भी पढ़ें- JEE MAIN 2025: एग्जाम खत्म, अब एडवांस्ड की कटऑफ पर कयास, एक्सपर्ट बोले- कम होगी

इसे भी पढ़ें- बिना जेईई मेन व एडवांस्ड क्लियर किए IIT से करें पढ़ाई, यह मिलेगी डिग्री, साइंस स्ट्रीम भी जरूरी नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.