जयपुर: 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच पहला आईपीएल मुकाबला खेला गया था. मैच के तुरंत बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और विधायक जयदीप बिहानी ने आईपीएल मैचों में आरसीए की भूमिका की अनदेखी पर नाराजगी जताई है. बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स को कहा है कि मैच के दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के संसाधन उपयोग में आए हैं, तो ऐसे में इनका भुगतान किया जाए. बिहानी ने कहा कि आरसीए के संसाधनों का मुफ्त में इस्तेमाल हो रहा है और RCA को कोई भुगतान नहीं किया जा रहा. साथ ही चेतावनी दी कि अगले मैच से पहले संसाधनों का भुगतान नहीं किया गया, तो मशीनरी को हटा लिया जाएगा. साथ ही आरसीए की मैनपावर का भी उपयोग किया जा रहा है, जिसके बदले में एसोसिएशन को 10 लाख रुपए प्रति मैच भुगतान किया जाए.
जांच होगी: वहीं मामले को लेकर खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन का कहना है कि BCCI ने इस बार IPL के आयोजन का जिम्मा राज्य सरकार को सौंपा है. हमने पहले मैच में शानदार आयोजन किया. पिछले बार की तरह इस बार भी एक ट्राई एग्रीमेंट राजस्थान रॉयल्स, खेल परिषद और BCCI के बीच हुआ है. एडहॉक कमेटी की ओर से कुछ इक्विपमेंट्स और मैनपावर के बदले किराया मांगा गया है. ऐसे में हम पता लगा रहे हैं कि वह इक्विपमेंट्स कौन से हैं जिनका उपयोग किया गया है. इसकी जांच होगी.
संसाधन हमारे: जयदीप बिहानी का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स टीम आरसीए के स्टेडियम, मशीनरी और कर्मचारियों की मदद से मैच आयोजित कर रही है. ये सभी मशीनरी और कर्मचारी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के हैं, तो हमें इसका भुगतान होना चाहिए. माना जा रहा है कि 13 अप्रैल को हुए मैच से पहले कॉम्प्लीमेंट्री पास न मिलने से एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहानी बेहद नाराज हो गए और राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना को सीधे संदेश भेजकर 10 लाख रुपए प्रति मैच के हिसाब से भुगतान की मांग की गई.