गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : केंवची रतनपुर रोड निर्माणाधीन एनएच-43 का काम चल रहा है. ग्राम जोगीसार के पास चल रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने श्याम स्टील कंपनी पर मजदूरी का भुगतान नहीं देने का आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि 39 मजदूरों ने फरवरी 2025 से मार्च 2025 तक निर्माण कार्य किया,लेकिन अब तक उन्हें उनकी मेहनत का पैसा नहीं दिया गया है. सभी पीड़ित मजदूर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं. जिन्होंने कलेक्टोरेट पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
ठेकेदार पर मजदूरों के साथ अभद्रता का आरोप : आपको बता दें कि केंवची से रतनपुर जाने वाले मार्ग पर नेशनल हाइवे NH-43 का काम श्याम स्टील कंपनी कर रही है. जिसमें अनूपपुर जिले के बिजुरी में रहने वाले मजदूरों को ठेकेदार ने काम पर लगाया था. लेकिन जब मजदूरी देने की बारी आई तो ठेकेदार गगनदीप सिंह और गणेश रजक ने भुगतान को लेकर टालमटोल किया. जिसके बाद मजदूर वहां से अपने घर त्योहार में चले गए. फोन से ठेकेदार से मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने मजदूरों से गाली-गलौज की. जिससे मजदूरों में काफी रोष है.
बिना भुगतान के उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है. मजबूर होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दी है- दलवीर सिंह, पीड़ित मजदूर

पीड़ित मजदूरों ने जल्द से जल्द मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है. पीड़ित मजदूरों का कहना है कि मजदूरी मांगने पर उन्हें ठेकेदार ने गाली दी है.साथ ही मजदूरों का ये भी आरोप है कि उनके खिलाफ खोडरी पुलिस चौकी में चोरी का झूठा आरोप लगाकर आवेदन दिया गया है. लगभग 39 मजदूरों का मजदूरी भुगतान ठेकेदार ने नहीं किया है. जिसके कारण सभी मजदूर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. साथ ही पीड़ितों ने मामले की प्रतिलिपि श्रम अधिकारी, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को भी भेजी है. मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही भुगतान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे.
दंतेवाड़ा में 3 इनामी समेत 6 नक्सलियों का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान का दिखा असर
सरकारी जॉब का मौका जल्दी करें अप्लाई, मिशन शक्ति और सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए वैकेंसी