जयपुर: दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक भारी-भरकम कंटेनर नांगल पुलिया से अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा. गनीमत रही कि हादसे के समय पुलिया के नीचे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. करधनी थाना अधिकारी सवाई सिंह के अनुसार हादसे में कंटेनर चालक घायल हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर पड़ा. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कंटेनर के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला. करधनी थाना अधिकारी सवाई सिंह के मुताबिक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तुरंत एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. कंटेनर का टायर फट गया था. इस वजह से यह बेकाबू होकर पुलिया से नीचे गिर गया था. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कंटेनर के गिरने की पूरी घटना कैद हो गई है. घटना के बाद क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को मौके से हटाया गया और ट्रैफिक को सामान्य किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे का कारण तकनीकी खराबी थी या चालक की लापरवाही. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलियों पर सुरक्षा रेलिंग को और मजबूत किया जाना चाहिए. इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.