लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शहर के चार प्रमुख इलाकों में हजारों फ्लैटों के निर्माण की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए डिमांड सर्वे शुरू करने का ऐलान किया है. यह सर्वे गोमती नगर विस्तार जी-20 रोड, गोमती नगर विराज खंड, बसंतकुंज सेक्टर जे और ऐशबाग क्षेत्र में शुरू किया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य शहर में बढ़ती आवासीय मांग को पूरा करना और लोगों को किफायती और आधुनिक आवास उपलब्ध कराना है. सर्वे के परिणामों के आधार पर ही इन क्षेत्रों में फ्लैटों की संख्या और निर्माण की प्रक्रिया तय की जाएगी.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू की जाएगीः LDA के अधिकारियों के अनुसार, यह डिमांड सर्वे शहरवासियों की जरूरतों और उनकी रुचि को समझने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. सर्वे के तहत इच्छुक लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, जिसके आधार पर फ्लैटों की संख्या और उनके डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा. यह प्रक्रिया पारदर्शी और तकनीक आधारित होगी, ताकि लोगों को आसानी से अपनी पसंद दर्ज कराने का मौका मिले. ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी, जिसके लिए LDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध होगी.

जरूरतों के अनुरूप आवास मिलेगाः LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह परियोजना शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और आवासीय सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. लक्ष्य है कि लखनऊ के हर वर्ग के लोगों को उनकी जरूरतों के अनुरूप आवास उपलब्ध हो. डिमांड सर्वे के जरिए यह सुनिश्चित करेंगे कि फ्लैटों की संख्या और डिजाइन लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप हो. इस परियोजना के तहत बनने वाले फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. जिनमें बिजली, पानी, सड़क, पार्किंग, और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल होंगी. साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर भी जोर दिया जाएगा. सर्वे के बाद निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने की योजना है, ताकि लोगों को समय पर फ्लैट उपलब्ध हो सकें.
