ETV Bharat / state

लखनऊ में सभी वर्गों को किफायती दरों में मिलें फ्लैट्स, सर्वे के बाद इन प्रमुख इलाकों में बनेंगी इमारतें, LDA ने शुरू की तैयारी - LDA DEMAND SURVEY

लखनऊ शहर के चार प्रमुख इलाकों में बनेंगे हजारों फ्लैट, शहर के सुनियोजित विकास में भी योगदान देगा

Etv Bharat
डिमांड सर्वे शुरू करने का ऐलान. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 9, 2025 at 3:54 PM IST

3 Min Read

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शहर के चार प्रमुख इलाकों में हजारों फ्लैटों के निर्माण की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए डिमांड सर्वे शुरू करने का ऐलान किया है. यह सर्वे गोमती नगर विस्तार जी-20 रोड, गोमती नगर विराज खंड, बसंतकुंज सेक्टर जे और ऐशबाग क्षेत्र में शुरू किया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य शहर में बढ़ती आवासीय मांग को पूरा करना और लोगों को किफायती और आधुनिक आवास उपलब्ध कराना है. सर्वे के परिणामों के आधार पर ही इन क्षेत्रों में फ्लैटों की संख्या और निर्माण की प्रक्रिया तय की जाएगी.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू की जाएगीः LDA के अधिकारियों के अनुसार, यह डिमांड सर्वे शहरवासियों की जरूरतों और उनकी रुचि को समझने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. सर्वे के तहत इच्छुक लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, जिसके आधार पर फ्लैटों की संख्या और उनके डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा. यह प्रक्रिया पारदर्शी और तकनीक आधारित होगी, ताकि लोगों को आसानी से अपनी पसंद दर्ज कराने का मौका मिले. ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी, जिसके लिए LDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध होगी.

इस तरह बनेंगें फ्लैट.
इस तरह बनेंगें फ्लैट. (Photo Credit; ETV Bharat)
गोमती नगर विस्तार जी-20 रोड और विराज खंड जैसे क्षेत्र लखनऊ के तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शुमार हैं. जहां आधुनिक सुविधाओं और कनेक्टिविटी की वजह से लोगों की रुचि बढ़ रही है. वहीं, बसंतकुंज सेक्टर जे और ऐशबाग जैसे क्षेत्र मध्यम और निम्न-मध्यम आय वर्ग के लिए किफायती आवास के विकल्प प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं. इन क्षेत्रों में फ्लैटों का निर्माण न केवल आवास की समस्या को हल करेगा, बल्कि शहर के सुनियोजित विकास में भी योगदान देगा.

जरूरतों के अनुरूप आवास मिलेगाः LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह परियोजना शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और आवासीय सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. लक्ष्य है कि लखनऊ के हर वर्ग के लोगों को उनकी जरूरतों के अनुरूप आवास उपलब्ध हो. डिमांड सर्वे के जरिए यह सुनिश्चित करेंगे कि फ्लैटों की संख्या और डिजाइन लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप हो. इस परियोजना के तहत बनने वाले फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. जिनमें बिजली, पानी, सड़क, पार्किंग, और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल होंगी. साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर भी जोर दिया जाएगा. सर्वे के बाद निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने की योजना है, ताकि लोगों को समय पर फ्लैट उपलब्ध हो सकें.

सर्वे में ऐसे लें भाग.
सर्वे में ऐसे लें भाग. (Photo Credit; ETV Bharat)
गोमती नगर के रहने वाले रमेश सिंह ने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट्स से मध्यम वर्ग के लोगों को किफायती घर मिलेगा, जो आज के समय में बहुत जरूरी है. LDA ने लोगों से अपील की है कि वे डिमांड सर्वे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि उनकी जरूरतों के अनुरूप आवासीय योजनाएं तैयार की जा सकें. यह परियोजना न केवल लखनऊ के आवासीय परिदृश्य को बदलने की क्षमता रखती है, बल्कि शहर को और अधिक आधुनिक और व्यवस्थित बनाने में भी योगदान देगी.इसे भी पढ़ें-LDA में 5 हजार लोगों का करोड़ों रुपए फंसा; 30-35 साल में न फ्लैट मिला ना ही पैसा, निवेशकों को आशियाने का इंतजार

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शहर के चार प्रमुख इलाकों में हजारों फ्लैटों के निर्माण की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए डिमांड सर्वे शुरू करने का ऐलान किया है. यह सर्वे गोमती नगर विस्तार जी-20 रोड, गोमती नगर विराज खंड, बसंतकुंज सेक्टर जे और ऐशबाग क्षेत्र में शुरू किया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य शहर में बढ़ती आवासीय मांग को पूरा करना और लोगों को किफायती और आधुनिक आवास उपलब्ध कराना है. सर्वे के परिणामों के आधार पर ही इन क्षेत्रों में फ्लैटों की संख्या और निर्माण की प्रक्रिया तय की जाएगी.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू की जाएगीः LDA के अधिकारियों के अनुसार, यह डिमांड सर्वे शहरवासियों की जरूरतों और उनकी रुचि को समझने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. सर्वे के तहत इच्छुक लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, जिसके आधार पर फ्लैटों की संख्या और उनके डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा. यह प्रक्रिया पारदर्शी और तकनीक आधारित होगी, ताकि लोगों को आसानी से अपनी पसंद दर्ज कराने का मौका मिले. ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी, जिसके लिए LDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध होगी.

इस तरह बनेंगें फ्लैट.
इस तरह बनेंगें फ्लैट. (Photo Credit; ETV Bharat)
गोमती नगर विस्तार जी-20 रोड और विराज खंड जैसे क्षेत्र लखनऊ के तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शुमार हैं. जहां आधुनिक सुविधाओं और कनेक्टिविटी की वजह से लोगों की रुचि बढ़ रही है. वहीं, बसंतकुंज सेक्टर जे और ऐशबाग जैसे क्षेत्र मध्यम और निम्न-मध्यम आय वर्ग के लिए किफायती आवास के विकल्प प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं. इन क्षेत्रों में फ्लैटों का निर्माण न केवल आवास की समस्या को हल करेगा, बल्कि शहर के सुनियोजित विकास में भी योगदान देगा.

जरूरतों के अनुरूप आवास मिलेगाः LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह परियोजना शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और आवासीय सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. लक्ष्य है कि लखनऊ के हर वर्ग के लोगों को उनकी जरूरतों के अनुरूप आवास उपलब्ध हो. डिमांड सर्वे के जरिए यह सुनिश्चित करेंगे कि फ्लैटों की संख्या और डिजाइन लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप हो. इस परियोजना के तहत बनने वाले फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. जिनमें बिजली, पानी, सड़क, पार्किंग, और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल होंगी. साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर भी जोर दिया जाएगा. सर्वे के बाद निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने की योजना है, ताकि लोगों को समय पर फ्लैट उपलब्ध हो सकें.

सर्वे में ऐसे लें भाग.
सर्वे में ऐसे लें भाग. (Photo Credit; ETV Bharat)
गोमती नगर के रहने वाले रमेश सिंह ने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट्स से मध्यम वर्ग के लोगों को किफायती घर मिलेगा, जो आज के समय में बहुत जरूरी है. LDA ने लोगों से अपील की है कि वे डिमांड सर्वे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि उनकी जरूरतों के अनुरूप आवासीय योजनाएं तैयार की जा सकें. यह परियोजना न केवल लखनऊ के आवासीय परिदृश्य को बदलने की क्षमता रखती है, बल्कि शहर को और अधिक आधुनिक और व्यवस्थित बनाने में भी योगदान देगी.इसे भी पढ़ें-LDA में 5 हजार लोगों का करोड़ों रुपए फंसा; 30-35 साल में न फ्लैट मिला ना ही पैसा, निवेशकों को आशियाने का इंतजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.