जयपुर: दिल के मरीजों के इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर बनाया जा रहा है. दावा किया गया था कि प्रदेश की बीजेपी सरकार जब अपने कार्यकाल का एक साल पूरा करेगी, तब इस कार्डियक सेंटर की सौगात आम जनता को दी जाएगी, लेकिन बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर चुकी है, इसके बाद भी इस कार्डियक सेंटर को तैयार नहीं किया जा सका है.
इस एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर में विशेष रूप से दिल के मरीजों का इलाज होगा, जहां हर तरह की सुविधाएं मरीज को उपलब्ध कराई जाएंगी. जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. दीपक माहेश्वरी का कहना है कि सोमवार को जेडीए की टीम इस सेंटर का दौरा करने पहुंची थी और निर्माण प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- अब SMS रखेगा आपके दिल का ख्याल, अस्पताल में मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं - Jaipur SMS Hospital
दरअसल, इस सेंटर का उद्घाटन छह महीने पहले हो जाना चाहिए था. डॉ. माहेश्वरी का कहना है कि आगामी 2-3 महीनों में यह सेंटर शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर में आने वाले हृदय रोगियों को एक ही छत के नीचे इलाज मिल सकेगा. माहेश्वरी का दावा है कि पूरे देश में इस तरह का कोई "एक्सीलेंस सेंटर" अभी तक नहीं बना है.
यह मिलेंगी सुविधाएं: एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर में मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी इलाज की सुविधाएं मिलेंगी. इस केंद्र में अलग से एमआरआई, सीटी स्कैन, टीएमटी, होल्टर, आइसोटोप लैब और 2D ईको की सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी. इसके अलावा अत्याधुनिक आईसीयू की सुविधा भी मरीजों को यहां पर अलग से उपलब्ध कराई जाएगी. डॉ. दीपक माहेश्वरी का कहना है कि पिछले कुछ समय से हृदय रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में इस केंद्र के माध्यम से मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें- सवाई मानसिंह अस्पताल में पहली बार थायरॉइड ग्रंथि का चीरा रहित सफल ऑपरेशन
दो चरणों में पूरा होगा निर्माण: सवाई मानसिंह अस्पताल में एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. इस केंद्र का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. मौजूदा समय में सवाई मानसिंह अस्पताल में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के लिए चार कैथ लैब हैं. "एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर" के बनने के बाद कैथ लैब की संख्या बढ़कर छह हो जाएगी.