जांजगीर चांपा: चाम्पा पुलिस ने छड़ और सीमेंट दुकान में चोरी के केस में आरोपी आरक्षक के साथ उसके तीन साथियो को गिरफ्तार किया है. चाम्पा पुलिस की जांच मे आरक्षक शशिकांत कश्यप के जांजगीर भांठा पारा में निर्माणाधीन मकान में चोरी के सामान का इस्तेमाल होना पाया गया. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था. पुलिस अधीक्षक ने गरुवार को आरक्षक शशिकांत कश्यप को उसके पद से हटा दिया है. आरोप था कि आरक्षक अपने साथियों की मदद से चोरी की वारदात में शामिल था.
चोरी के आरोपी आरक्षक को पद से हटाया गया: पुलिस की जांच में आरक्षक शशिकांत कश्यप को चोरी के तीन मामलों में संगठित गिरोह की तरह कार्य करते हुए संलिप्त पाया गया है. आरोपी आरक्षक को 23 मई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था. जांच में विभाग ने इसे अत्यंत गंभीर सेवा विपरीत आचरण मानते हुए 5 जून 2025 को आरक्षक को सेवा से पृथक कर दिया. एसपी ने कहा कि पुलिस बल में रहते हुए ऐसा कृत्य किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आरक्षक पर संगठित गिरोह के साथ चोरी में संलिप्तता पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला आचरण पाया गया है.
जांजगीर चांपा जिले के रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक शशिकांत कश्यप को चोरी के प्रकरण में संलिप्त पाया गया. इस घटना से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई. आरोपी आरक्षक को अपने पद से हटा दिया गया है और सेवा से पृथक कर दिया गया है: विजय कुमार पांडे, एसपी, बेमेतरा
एसपी ने दिए सख्त निर्देश: पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई सभी के लिए एक संदेश है कि हम दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ेंगे नहीं चाहे वो हमारे विभाग का ही क्यों न हो.