शिमला: देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है. ऐसे में अब कांग्रेस भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस जय हिंद सभा का आयोजन कर रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी 30 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत वीर सैनिकों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम ‘जय हिन्द सभा’ का आयोजन करेगी. यह कार्यक्रम पीटरहॉफ होटल में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा.
इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश मामलों के सह प्रभारी चेतन चौहान ने मीडिया से बातचीत की. चेतन चौहान ने कहा कि 30 मई को शिमला के पीटरहॉफ में जय हिंद सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस सभा का आयोजन ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के सैनिकों के सम्मान में होगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर ऑपरेशन सिंदूर को राजनीतिक रंग देने और इसके जरिए वोट बटोरने का आरोप लगाया.
'शिमला में जय हिंद सभा का विशेष महत्व'
चेतन चौहान ने कहा कि 1971 में शिमला समझौते में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से सरेंडर करवाया था. इसलिए शिमला में जय हिंद सभा का आयोजन विशेष है. इस आयोजन की ये भी वजह है कि भाजपा ऑपरेशन सिंदूर को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. भाजपा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर देश के सैन्य बलों के पराक्रम का अपमान कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सार्वजनिक मंचों से सैन्य अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनका अपमान कर रहें हैं. उन नेताओं पर न तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ही कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन नेताओं की जुबान पर कोई लगाम लगा रहें है. मध्यप्रदेश का एक भाजपा नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी करता है, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती. भाजपा ऑपरेशन सिंदूर को वोट बटोरने के लिए इस्तेमाल कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है.
चेतन चौहान ने सीजफायर के मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए. उन्होंने सवाल पूछा कि किन बिंदुओं पर सीजफायर हुआ? देश को यह जानने का हक है. सीजफायर में अमेरिकी राष्ट्रपति की क्या भूमिका है? पहलगाम घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों पर क्या कदम उठाए गए? देश को बताने की जिम्मेदारी क्या प्रधानमंत्री और गृह मंत्री नहीं है. वहीं, शशि थरूर के सवाल पर चेतन चौहान ने कहा कि उनकी राय व्यक्तिगत है.
महिलाओं को सिंदूर बांटने पर कसा तंज
चेतन चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा का महिलाओं को सिंदूर बांटने के अभियान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह देश की महिलाओं के आत्मसम्मान का अपमान है. कोई भी स्त्री अपने माथे पर किसी दूसरे के दिये सिंदूर को नहीं लगाती. यह हमारी परंपरा और धर्म के भी विपरीत है, जो कदापि स्वीकार्य नहीं हो सकता. ऑपरेशन सिंदूर पर लोगों की भावनाओं से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी विनीत चौधरी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए युद्ध जैसे हालातों के दौरान राहुल गांधी ने देशहित में सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया. राहुल गांधी ने युद्ध और सीजफायर के हालातों को लेकर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग रखी थी, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक संसद का विशेष सत्र नहीं बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना कि उनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है, जो उनको शोभा नहीं देता है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने इस उपमंडल की महिलाओं के लिए जारी की 1500 की किस्त, बीजेपी पर साधा निशाना