रायपुर: कांग्रेस पार्टी में जो काम नहीं करेगा उसको पार्टी रेस्ट देगी और जो काम करेगा उसको मौका मिलेगा. ये कहना है छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का. दीपक बैज अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के बाद रायपुर लौटे हैं. मीडिया से बातचीत के बाद दीपक बैज ने साफ कर दिया कि जो काम करेगा उसको पार्टी मौका देगी और जो काम नहीं करेगा उसको पार्टी आराम देगी. दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी युवाओं को पार्टी मौका देगी.
''जो काम करेगा उसको मौका जो नहीं करेगा उसको रेस्ट'': दीपक बैज ने कहा कि अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन में पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. बैज ने कहा कि कांग्रेस पहले भी न्याय और संघर्ष के रास्ते पर चलती रही है भविष्य में भी वो मजबूती के साथ संघर्ष करती रहेगी. बैज ने कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन से कांग्रेस पार्टी और मजबूत हुई है. हम और मजबूती के साथ जनता की लड़ाई लड़ेंगे.
पर्फार्मेंस बड़ी बात तो है ही. शिविर में साफ तौर पर कहा गया है कि संगठन में युवाओं को ज्यादा मौका मिलेगा. आने वाले वक्त में छत्तीसगढ़ में भी युवाओं को ज्यादा मौके दिए जाएंगे. संगठन में या जहां कभी कोई काम नहीं करेगा उनको रेस्ट देगी पार्टी: दीपक बैज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
सिंहदेव ने क्या कहा: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं 72 साल का हूं लेकिन में मुझमें अभी भी पार्टी के लिए ऊर्जा है. सिंहदेव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी उम्र के लोग काम कर रहे हैं. अधिवेशन में लिए गए निर्णय से पार्टी में युवाओं को मौका मिलेगा.