ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस का 'सृजन वर्ष-25' मंथन शुरू, पांच दिनों तक चलेगा कार्यक्रम - CONGRESS MANTHAN IN RANCHI

रांची में प्रदेश कांग्रेस ने पांच दिवसीय मंथन का आयोजन किया है. इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी एक साथ मंथन करेंगे.

CONGRESS MANTHAN IN RANCHI
संबोधन करते प्रदेश प्रभारी के राजू (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : March 26, 2025 at 5:21 PM IST

2 Min Read

रांची: प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने राज्य के सभी पांचों प्रमंडल में जाकर ग्रासरूट पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक ली. इसके बाद बुधवार से रांची में पांच दिवसीय मंथन बैठक कर रहे हैं. पुरानी विधानसभा के सभागार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरूआत की गई. मंथन के पहले सत्र में प्रदेश के निवर्तमान उपाध्यक्षों, महासचिवों और कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्यों के साथ के. राजू बैठक की. जबकि दूसरे सत्र में पार्टी के सचिव स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक होगी.

संगठन सृजन वर्ष में हर नेता तो मिलेगा 90 दिनों का टास्क: बंधु तिर्की

राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और झारखंड कांग्रेस के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने 'मंथन' कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मंथन शिविर के माध्यम से कांग्रेसी नेताओं को 90 दिन का टास्क दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंथन कार्यक्रम के बाद नेताओं को पंचायत और प्रखंड तक जाना होगा.

संबोधित करते प्रदेश प्रभारी (ईटीवी भारत)
स्लीपर सेल की भूमिका वाले नेताओं की खुद हो जाएगी पहचानः बंधु तिर्की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा के स्लीपर सेल की तरह कांग्रेस में कौन-कौन नेता या कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, इसकी तो पहचान अगले तीन महीने के टास्क के दौरान ही हो जाएगी. कार्यक्रम के पहले दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री के. एन. त्रिपाठी, बादल पत्रलेख, योगेंद्र साव, रांची की पूर्व मेयर रही रमा खलखो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, अभिलाष साहू, आलोक दुबे सहित कई नेता शामिल रहे. वहीं दूसरे दिन के मंथन में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, इंटक, एनएसयूआई के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस में कौन है बीजेपी का स्लीपर सेल? पहचान के लिए पार्टी के अंदर से उठने लगी आवाज

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू का खुलासा, कहा- बीजेपी के लिए काम करते हैं कई कांग्रेसी

हजारीबाग में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के. राजू की मैराथन बैठक, चुनाव में धोखाधड़ी का उठा मुद्दा

रांची: प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने राज्य के सभी पांचों प्रमंडल में जाकर ग्रासरूट पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक ली. इसके बाद बुधवार से रांची में पांच दिवसीय मंथन बैठक कर रहे हैं. पुरानी विधानसभा के सभागार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरूआत की गई. मंथन के पहले सत्र में प्रदेश के निवर्तमान उपाध्यक्षों, महासचिवों और कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्यों के साथ के. राजू बैठक की. जबकि दूसरे सत्र में पार्टी के सचिव स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक होगी.

संगठन सृजन वर्ष में हर नेता तो मिलेगा 90 दिनों का टास्क: बंधु तिर्की

राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और झारखंड कांग्रेस के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने 'मंथन' कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मंथन शिविर के माध्यम से कांग्रेसी नेताओं को 90 दिन का टास्क दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंथन कार्यक्रम के बाद नेताओं को पंचायत और प्रखंड तक जाना होगा.

संबोधित करते प्रदेश प्रभारी (ईटीवी भारत)
स्लीपर सेल की भूमिका वाले नेताओं की खुद हो जाएगी पहचानः बंधु तिर्की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा के स्लीपर सेल की तरह कांग्रेस में कौन-कौन नेता या कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, इसकी तो पहचान अगले तीन महीने के टास्क के दौरान ही हो जाएगी. कार्यक्रम के पहले दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री के. एन. त्रिपाठी, बादल पत्रलेख, योगेंद्र साव, रांची की पूर्व मेयर रही रमा खलखो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, अभिलाष साहू, आलोक दुबे सहित कई नेता शामिल रहे. वहीं दूसरे दिन के मंथन में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, इंटक, एनएसयूआई के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस में कौन है बीजेपी का स्लीपर सेल? पहचान के लिए पार्टी के अंदर से उठने लगी आवाज

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू का खुलासा, कहा- बीजेपी के लिए काम करते हैं कई कांग्रेसी

हजारीबाग में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के. राजू की मैराथन बैठक, चुनाव में धोखाधड़ी का उठा मुद्दा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.