रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक साथ कई गायों की मौत से हड़कंप मच गया है. ताजा घटना रायपुर से सटे कन्हैरा गांव की है, यहां 6 गायों का शव मिला है , इन गायों की मौत को लेकर कई तरह की बात सामने आ रही है. वेस्ट मटेरियल खाने से गायों के मौत की आशंका जताई जा रही है. अब तक गायों की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. गायों की मौत की घटना के बाद भारी संख्या में गांव वाले इकट्ठा हो गए.
गाय के मौत पर सियासी हंगामा: गायों की मौत को लेकर सियासी हंगामा मच गया है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अब रायपुर में राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने इन मौतों के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस का कहना है कि यदि गौठान बंद नहीं किए जाते, तो आज यह गाय सुरक्षित होती, उनकी मौतें नहीं होती. बीते सवा साल में यह कोई पहली घटना नहीं है.
साय सरकार की लापरवाही से राजधानी के कन्हैरा गांव में 50 से अधिक गायों की मौत हो गई. गांव वाले बता रहे हैं कि एक शासकीय गोदाम है, जिसे सरकार ने नान के लिए किराए पर लिया है. उस गोदाम को खाली किया गया है और उसका जो भी सड़ा गला कचरा और सामान था उसे श्मशान के पास फेंका गया था. जिसे गायों ने खा लिया और बड़ी संख्या में गायों की मौत हो गई, श्मशान के आसपास सिर्फ गायों की लाश ही दिख रही है.- सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष , मीडिया विभाग, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का साय सरकार पर आरोप का सिलसिला यहीं नहीं रुका. उन्होंने कहा कि यह बहुत वीभत्स मंजर है. गांव में गौठान है और उसे बंद कर दिया गया है. अगर गौठानों को बंद नहीं किया जाता तो इस गर्मी में गायों को चारा पानी मिलता. इस तरह जहरीला पदार्थ खाकर गायों की मौत नहीं होती. इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. बीते सवा साल में लगातार गायों की मौत हो रही है.
मृत गायों को किया गया दफन: 6 गायों की मौत के बाद बीरगांव नगर निगम की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद मृत गायों को दफनाया है. पशु चिकित्सक की टीम ने मृत गायों का पोस्टमार्टम किया है. उनके बिसरा को एफएसएल भेजने के लिए प्रिजर्व किया गया है. घटना स्थल के पास करीब 40-50 बोरी पशु आहार पड़ा हुआ था. पशु आहार के सैंपल जप्त किए गए हैं. प्रथम दृष्टया पशु आहार को खाने से गायों की मृत्यु होने की बात सामने आ रही है. नगर निगम बिरगांव के टीम की मदद से सभी मृत गायों को पोस्टमार्टम के बाद दफनाया गया है.