ETV Bharat / state

नेशनल हेराल्ड मामलाः डोटासरा बोले- हमने गांधीवादी तरीके से सरकार चलाई, कार्रवाई करते तो कई भाजपा नेता जेल में होते - NATIONAL HERALD CASE

ईडी के विरोध में जयपुर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

Congress protest in Jaipur
जयपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 16, 2025 at 3:09 PM IST

7 Min Read

जयपुरः नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश की गई चार्जशीट को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को देशभर में सड़कों पर हल्ला बोला. जयपुर में भी कांग्रेस नेताओं ने ज्योति नगर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर धरना देते हुए केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर हमले बोले. नेताओं ने इस कार्रवाई के विरोध में आगे भी सड़कों पर उतरने के लिए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया.

धरने में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली सहित कई विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्ववर्ती अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने गांधीवादी तरीके से सरकार चलाई. हम भी ऐसे ही कार्रवाई करते तो भाजपा के कई नेता जेल में होते. उन्होंने कहा कि मदन दिलावर पर 14 मुकदमे दर्ज हैं, उनका काम केवल अनर्गल बयानबाजी करना ही है और उन्हें शिक्षा जैसा पवित्र महकमा दिया गया है. हमारी सरकार में ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई होती तो वो जेल में होते. इनकी बोलने की हिम्मत नहीं होती.

जयपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते पार्टी के नेता. (ETV Bharat jaipur)

पढ़ेंः पूर्व मंत्री खाचरियावास के घर 11 घंटे ईडी की सर्च, बोले पूर्व मंत्री- डराकर कोई चुप नहीं कर सकता, भाजपा को उसी की भाषा में देंगे जवाब

भाजपा नेताओं से बात करने वालों की पार्टी में जगह नहींः डोटासरा ने अपने ही नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेता रात को फेस टाइम पर भाजपा नेताओं से बात करते हैं, ऐसे नेताओं की कांग्रेस में जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 10-20 नेता अपने आपको टॉप समझते हैं कि 'मैं बनूं मैं बनूं,अगर वो मोदी सरकार और भजन लाल सरकार के खिलाफ बोलने लग जाएं तो भाजपा की हालत खराब हो जाए'. डोटासरा ने आरोप लगाया कि सरकार के कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में सुबह से शाम तक बैठकर बीजेपी के नेताओं की दलाली करते हैं, जिससे राजस्थान में भ्रष्टाचार फैल रहा है. छोटे कर्मचारियों पर तो सब हाथ डाल देते हैं, लेकिन बड़े अधिकारियों पर कोई हाथ नहीं डालता है. उन्होंने एक बड़े अधिकारी को लेकर भी तंज कसा है.

राजनीतिक द्वेषता से कर रहे हैं परिसीमनः पीसीसी चीफ ने कहा कि राजेंद्र राठौड़, घनश्याम तिवाड़ी और अरुण चतुर्वेदी राजनीतिक द्वेषता से प्रदेश में वार्डो और पंचायतों का परिसीमन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की भी नहीं सुन रहे, कितना ही परिसीमन कर लें, प्रदेश की जनता इन्हें वोट नहीं देने वाली है. डोटासरा ने कहा कि सरकार एक नया मॉडल लेकर आई है तीन से चार चुनाव हारने वाले नेताओं से उद्घाटन और लोकार्पण करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल ध्यान भटकाने के लिए अलग-अलग मुद्दे लाती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश और जनता के मुद्दे उठा रहे हैं तो अब उन पर दबाव बनाने के लिए ईडी की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए पूरे देश को एकजुट किया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश का कार्यकर्ता जेलें भर देगा, लेकिन पीछे नहीं हटेगा.

एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकारः नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मोदी सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. इन एजेंसियों में काम करने वाले अधिकारियों का ईमान भाजपा के पैरों में रखा हुआ है, हमारे कुछ नेता ईडी के डर से कांग्रेस पार्टी छोड़ गए और जिनके ईमान जिंदा है वो कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि अजीत पंवार पर प्रधानमंत्री ने 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था और 7 दिन बाद ही उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा कांग्रेस में थे तब उन पर खूब आरोप लगाए थे, लेकिन वह भी भाजपा में जाकर उनकी वाशिंग मशीन में धुलकर पाक साफ हो गए. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी जब तृणमूल कांग्रेस में थे तब भी उन पर खूब आरोप लगे थे, लेकिन अब वो भी भाजपा में जाकर वाशिंग मशीन में धूल गए. जूली ने आरोप लगाया कि आइफा में जो साढ़े सात लाख और 5 लाख के पास बांटे गए थे वो वही पैसे हैं जो गोविंद देव जी मंदिर के जीर्णोद्धार पर खर्च होने थे.

पढ़ेंः कांग्रेस के प्रोटेस्ट पर बीजेपी बोली- संवैधानिक संस्थाओं की कार्रवाई को राजनीतिक चश्मे से देखना बंद करे

जेल जाने के लिए तैयार रहे कार्यकर्ताः कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं का है, आप जमकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें. संघर्ष में साथी बने, इंदिराजी जब जेल गई थी तब हम लोग भी जेल गए थे. आप भी तैयारी रखें जेल जाने की, जरूरत पड़े तो आप पीछे नहीं हटें. कांग्रेस कार्यकर्ता में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए कि अगर जेल भरो अभियान चलेगा तो सबसे पहले मैं जाऊंगा, यह प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.

इंदिरा मीणा बोली मुझे जान का खतराः धरने में कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि 'भाजपा सरकार ने मेरी सुरक्षा हटा दी है, मुझे जान का खतरा है. भाजपा के लोगों ने एक कार्यक्रम के दौरान मुझ पर हमला किया था, हमारी सरकार की कमी रही की भाजपा के लोगों पर हमारी सरकार में कोई कार्रवाई नहीं हुई'. धरने को विधायक रफीक खान, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, कांग्रेस जयपुर शहर अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया. कांग्रेस के धरने को देखते हुए ईडी कार्यालय के बाहर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया था. जयपुर में तेज गर्मी के चलते कार्यकर्ताओं की भीड़ कम ही नजर आई. कई कार्यकर्ता धूप से बचने के लिए इधर-उधर छाया तलाशते नजर आए. जयपुर में धरने के बाद अब गुरुवार को सभी जिलों में और शुक्रवार को सभी 400 ब्लॉक में कांग्रेस के धरने आयोजित होंगे.

पढ़ेंः ईडी की रेड पर भड़के गहलोत, कहा- कांग्रेस जन आंदोलन की पार्टी, ऐसी कार्रवाई से हम डरने वाले नहीं

पढ़ें: देश भर में आज ईडी के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर, गहलोत की अपील, अन्याय के खिलाफ एकजुट हों -

कोर्ट में नहीं टिकेगा केस : पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि ईडी का केस कोर्ट में नहीं टिकेगा. मोदी सरकार मनमर्जी कर रही है. कांग्रेस नेताओं के घरों पर रेड डाली जा रही है. राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब कांग्रेस के कई नेताओं के घरों पर ईडी की रेड डाली गई थी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी की रेड डाली थी, लेकिन कुछ नहीं मिला. समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष अर्चना शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने के लिए जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. सत्ता सदा नहीं रहती, यह बात उनको सोचना चाहिए. जिस तरह से लगातार विपक्ष जन मुद्दे उठा रहे हैं, उससे मोदी सरकार घबराई हुई है. वहीं, गहलोत सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे और कांग्रेस नेता सत्येंद्र राघव ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का केस कोर्ट में नहीं टिकेगा. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता. पहले भी राहुल और सोनिया से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी, लेकिन कोई मामला सामने नहीं आया. कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती, लेकिन हमारे नेता झुकने वाले नहीं हैं. इस मामले में आरपार की लड़ाई लड़ेंगे.

जयपुरः नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश की गई चार्जशीट को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को देशभर में सड़कों पर हल्ला बोला. जयपुर में भी कांग्रेस नेताओं ने ज्योति नगर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर धरना देते हुए केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर हमले बोले. नेताओं ने इस कार्रवाई के विरोध में आगे भी सड़कों पर उतरने के लिए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया.

धरने में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली सहित कई विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्ववर्ती अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने गांधीवादी तरीके से सरकार चलाई. हम भी ऐसे ही कार्रवाई करते तो भाजपा के कई नेता जेल में होते. उन्होंने कहा कि मदन दिलावर पर 14 मुकदमे दर्ज हैं, उनका काम केवल अनर्गल बयानबाजी करना ही है और उन्हें शिक्षा जैसा पवित्र महकमा दिया गया है. हमारी सरकार में ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई होती तो वो जेल में होते. इनकी बोलने की हिम्मत नहीं होती.

जयपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते पार्टी के नेता. (ETV Bharat jaipur)

पढ़ेंः पूर्व मंत्री खाचरियावास के घर 11 घंटे ईडी की सर्च, बोले पूर्व मंत्री- डराकर कोई चुप नहीं कर सकता, भाजपा को उसी की भाषा में देंगे जवाब

भाजपा नेताओं से बात करने वालों की पार्टी में जगह नहींः डोटासरा ने अपने ही नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेता रात को फेस टाइम पर भाजपा नेताओं से बात करते हैं, ऐसे नेताओं की कांग्रेस में जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 10-20 नेता अपने आपको टॉप समझते हैं कि 'मैं बनूं मैं बनूं,अगर वो मोदी सरकार और भजन लाल सरकार के खिलाफ बोलने लग जाएं तो भाजपा की हालत खराब हो जाए'. डोटासरा ने आरोप लगाया कि सरकार के कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में सुबह से शाम तक बैठकर बीजेपी के नेताओं की दलाली करते हैं, जिससे राजस्थान में भ्रष्टाचार फैल रहा है. छोटे कर्मचारियों पर तो सब हाथ डाल देते हैं, लेकिन बड़े अधिकारियों पर कोई हाथ नहीं डालता है. उन्होंने एक बड़े अधिकारी को लेकर भी तंज कसा है.

राजनीतिक द्वेषता से कर रहे हैं परिसीमनः पीसीसी चीफ ने कहा कि राजेंद्र राठौड़, घनश्याम तिवाड़ी और अरुण चतुर्वेदी राजनीतिक द्वेषता से प्रदेश में वार्डो और पंचायतों का परिसीमन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की भी नहीं सुन रहे, कितना ही परिसीमन कर लें, प्रदेश की जनता इन्हें वोट नहीं देने वाली है. डोटासरा ने कहा कि सरकार एक नया मॉडल लेकर आई है तीन से चार चुनाव हारने वाले नेताओं से उद्घाटन और लोकार्पण करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल ध्यान भटकाने के लिए अलग-अलग मुद्दे लाती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश और जनता के मुद्दे उठा रहे हैं तो अब उन पर दबाव बनाने के लिए ईडी की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए पूरे देश को एकजुट किया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश का कार्यकर्ता जेलें भर देगा, लेकिन पीछे नहीं हटेगा.

एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकारः नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मोदी सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. इन एजेंसियों में काम करने वाले अधिकारियों का ईमान भाजपा के पैरों में रखा हुआ है, हमारे कुछ नेता ईडी के डर से कांग्रेस पार्टी छोड़ गए और जिनके ईमान जिंदा है वो कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि अजीत पंवार पर प्रधानमंत्री ने 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था और 7 दिन बाद ही उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा कांग्रेस में थे तब उन पर खूब आरोप लगाए थे, लेकिन वह भी भाजपा में जाकर उनकी वाशिंग मशीन में धुलकर पाक साफ हो गए. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी जब तृणमूल कांग्रेस में थे तब भी उन पर खूब आरोप लगे थे, लेकिन अब वो भी भाजपा में जाकर वाशिंग मशीन में धूल गए. जूली ने आरोप लगाया कि आइफा में जो साढ़े सात लाख और 5 लाख के पास बांटे गए थे वो वही पैसे हैं जो गोविंद देव जी मंदिर के जीर्णोद्धार पर खर्च होने थे.

पढ़ेंः कांग्रेस के प्रोटेस्ट पर बीजेपी बोली- संवैधानिक संस्थाओं की कार्रवाई को राजनीतिक चश्मे से देखना बंद करे

जेल जाने के लिए तैयार रहे कार्यकर्ताः कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं का है, आप जमकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें. संघर्ष में साथी बने, इंदिराजी जब जेल गई थी तब हम लोग भी जेल गए थे. आप भी तैयारी रखें जेल जाने की, जरूरत पड़े तो आप पीछे नहीं हटें. कांग्रेस कार्यकर्ता में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए कि अगर जेल भरो अभियान चलेगा तो सबसे पहले मैं जाऊंगा, यह प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.

इंदिरा मीणा बोली मुझे जान का खतराः धरने में कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि 'भाजपा सरकार ने मेरी सुरक्षा हटा दी है, मुझे जान का खतरा है. भाजपा के लोगों ने एक कार्यक्रम के दौरान मुझ पर हमला किया था, हमारी सरकार की कमी रही की भाजपा के लोगों पर हमारी सरकार में कोई कार्रवाई नहीं हुई'. धरने को विधायक रफीक खान, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, कांग्रेस जयपुर शहर अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया. कांग्रेस के धरने को देखते हुए ईडी कार्यालय के बाहर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया था. जयपुर में तेज गर्मी के चलते कार्यकर्ताओं की भीड़ कम ही नजर आई. कई कार्यकर्ता धूप से बचने के लिए इधर-उधर छाया तलाशते नजर आए. जयपुर में धरने के बाद अब गुरुवार को सभी जिलों में और शुक्रवार को सभी 400 ब्लॉक में कांग्रेस के धरने आयोजित होंगे.

पढ़ेंः ईडी की रेड पर भड़के गहलोत, कहा- कांग्रेस जन आंदोलन की पार्टी, ऐसी कार्रवाई से हम डरने वाले नहीं

पढ़ें: देश भर में आज ईडी के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर, गहलोत की अपील, अन्याय के खिलाफ एकजुट हों -

कोर्ट में नहीं टिकेगा केस : पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि ईडी का केस कोर्ट में नहीं टिकेगा. मोदी सरकार मनमर्जी कर रही है. कांग्रेस नेताओं के घरों पर रेड डाली जा रही है. राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब कांग्रेस के कई नेताओं के घरों पर ईडी की रेड डाली गई थी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी की रेड डाली थी, लेकिन कुछ नहीं मिला. समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष अर्चना शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने के लिए जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. सत्ता सदा नहीं रहती, यह बात उनको सोचना चाहिए. जिस तरह से लगातार विपक्ष जन मुद्दे उठा रहे हैं, उससे मोदी सरकार घबराई हुई है. वहीं, गहलोत सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे और कांग्रेस नेता सत्येंद्र राघव ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का केस कोर्ट में नहीं टिकेगा. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता. पहले भी राहुल और सोनिया से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी, लेकिन कोई मामला सामने नहीं आया. कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती, लेकिन हमारे नेता झुकने वाले नहीं हैं. इस मामले में आरपार की लड़ाई लड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.