ETV Bharat / state

वक्फ संशोधन विधेयक को कांग्रेस ने बताया असंवैधानिक, वन अधिकार अधिनियम की उपेक्षा का भी लगाया आरोप - KESHAV MAHTO KAMLESH

कांग्रेस ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध का एलान किया है. वहीं केंद्र सरकार पर वन अधिकार अधिनियम की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.

Congress State President Keshav Mahto Kamlesh PC
प्रेस वार्ता के दौरान केशव महतो कमलेश (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 2, 2025 at 5:08 PM IST

2 Min Read

रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर वन अधिकार अधिनियम के प्रति उपेक्षा और इसे लेकर गंभीर न होने का आरोप लगाया. वहीं वक्फ अधिनियम को असंवैधानिक करार देते हुए इसके विरोध का एलान किया.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम 2006 में बना था, लेकिन जब 2019 में कई राज्यों में बिना जांच के वन पट्टे के आवेदन खारिज होने लगे, इसके विरोध के बाद मामला कोर्ट में है और आज सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मजबूती से अपना पक्ष रखना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करती है. वक्फ बोर्ड प्रबंधन समिति का सीईओ गैर मुस्लिम को बनाने का प्रावधान गलत है.

प्रेस वार्ता के दौरान केशव महतो कमलेश (ईटीवी भारत)

आज कांग्रेस नेताओं ने भी काला बिल्ला लगाकर वक्फ बोर्ड में संशोधन का विरोध किया. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश का माहौल खराब करने में लगी हुई है और मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में पहले के संशोधनों को लागू न करके नया संशोधन सिर्फ माहौल खराब करने का काम कर रहा है. आज की प्रेस वार्ता में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजानी समेत कई नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:

वक्फ बिल पर एआईएमआईएम प्रवक्ता शोएब जमई का बयान, कहा- देश भर में करेंगे आंदोलन

काली पट्टी पहनकर जताया वक्फ संशोधन बिल का विरोध, बोले- सरकार को वापस लेना होगा निर्णय

वक्फ बोर्ड मामले को लेकर इमारत-ए-शरिया के कार्यक्रम में शामिल होगा झामुमो, पटना में है धरना प्रदर्शन

रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर वन अधिकार अधिनियम के प्रति उपेक्षा और इसे लेकर गंभीर न होने का आरोप लगाया. वहीं वक्फ अधिनियम को असंवैधानिक करार देते हुए इसके विरोध का एलान किया.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम 2006 में बना था, लेकिन जब 2019 में कई राज्यों में बिना जांच के वन पट्टे के आवेदन खारिज होने लगे, इसके विरोध के बाद मामला कोर्ट में है और आज सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मजबूती से अपना पक्ष रखना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करती है. वक्फ बोर्ड प्रबंधन समिति का सीईओ गैर मुस्लिम को बनाने का प्रावधान गलत है.

प्रेस वार्ता के दौरान केशव महतो कमलेश (ईटीवी भारत)

आज कांग्रेस नेताओं ने भी काला बिल्ला लगाकर वक्फ बोर्ड में संशोधन का विरोध किया. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश का माहौल खराब करने में लगी हुई है और मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में पहले के संशोधनों को लागू न करके नया संशोधन सिर्फ माहौल खराब करने का काम कर रहा है. आज की प्रेस वार्ता में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजानी समेत कई नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:

वक्फ बिल पर एआईएमआईएम प्रवक्ता शोएब जमई का बयान, कहा- देश भर में करेंगे आंदोलन

काली पट्टी पहनकर जताया वक्फ संशोधन बिल का विरोध, बोले- सरकार को वापस लेना होगा निर्णय

वक्फ बोर्ड मामले को लेकर इमारत-ए-शरिया के कार्यक्रम में शामिल होगा झामुमो, पटना में है धरना प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.