ETV Bharat / state

'जय हिंद सभा' में कांग्रेस ने सेना को किया सलाम, अमेरिकी राष्ट्रपति के पोस्टर पर लगाया क्रॉस, जानिये वजह - JAI HIND SABHA OF CONGRESS

हल्द्वानी में कांग्रेस ने जय हिंद सभा के जरिए 'ऑपरेशन सिंदूर' में सेना के शौर्य को सलाम किया.

JAI HIND SABHA OF CONGRESS
कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के पोस्टर पर लगाया रेड क्रॉस (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 1, 2025 at 7:38 PM IST

Updated : June 1, 2025 at 7:55 PM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस द्वारा ‘जय हिंद सभा’ का आयोजन किया गया. जिसमें सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' में दिखाए गए अदम्य साहस और शौर्य को नमन किया गया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए विरोध किया गया.

सभा में उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, राष्ट्रीय महासचिव काजी निजामुद्दीन, रिटायर्ड सैन्य अधिकारी एवं कांग्रेस नेता रोहित चौधरी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश समेत कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के अनेक विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

'जय हिंद सभा' में कांग्रेस ने सेना को किया सलाम (ETV Bharat)

नेताओं ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों ने जो वीरता दिखाई है, वह गौरव का विषय है और इसी सम्मान में यह सभा आयोजित की गई है. वहीं उन्होंने भाजपा पर सेना के नाम पर राजनीति करने और चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाया. नेताओं ने कहा कि जब-जब देश पर संकट आया, भारतीय सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है.

पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा युद्धविराम (सीजफायर) की घोषणा और विदेश मंत्री द्वारा भारत की कार्रवाई की पहले से जानकारी होने की बात चिंता का विषय है. जिसका जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए. सभा में कुमाऊं मंडल के साथ-साथ गढ़वाल मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा देखने को मिला. जिससे यह साफ हुआ कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:

सेना के सम्मान में उत्तराखंड कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, जानिये कौन कौन हुआ शामिल

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

गुजरात अधिवेशन में एकजुट दिखी उत्तराखंड कांग्रेस, साथ दिखे दिग्गज, बीजेपी ने साधा निशाना

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस द्वारा ‘जय हिंद सभा’ का आयोजन किया गया. जिसमें सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' में दिखाए गए अदम्य साहस और शौर्य को नमन किया गया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए विरोध किया गया.

सभा में उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, राष्ट्रीय महासचिव काजी निजामुद्दीन, रिटायर्ड सैन्य अधिकारी एवं कांग्रेस नेता रोहित चौधरी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश समेत कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के अनेक विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

'जय हिंद सभा' में कांग्रेस ने सेना को किया सलाम (ETV Bharat)

नेताओं ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों ने जो वीरता दिखाई है, वह गौरव का विषय है और इसी सम्मान में यह सभा आयोजित की गई है. वहीं उन्होंने भाजपा पर सेना के नाम पर राजनीति करने और चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाया. नेताओं ने कहा कि जब-जब देश पर संकट आया, भारतीय सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है.

पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा युद्धविराम (सीजफायर) की घोषणा और विदेश मंत्री द्वारा भारत की कार्रवाई की पहले से जानकारी होने की बात चिंता का विषय है. जिसका जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए. सभा में कुमाऊं मंडल के साथ-साथ गढ़वाल मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा देखने को मिला. जिससे यह साफ हुआ कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:

सेना के सम्मान में उत्तराखंड कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, जानिये कौन कौन हुआ शामिल

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

गुजरात अधिवेशन में एकजुट दिखी उत्तराखंड कांग्रेस, साथ दिखे दिग्गज, बीजेपी ने साधा निशाना

Last Updated : June 1, 2025 at 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.