जयपुर/अलवर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के राम मंदिर में दर्शन करने के बाद भाजपा नेता व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा गंगाजल छिड़कने और जूली व कांग्रेस पर टिप्पणी करने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने जयपुर, अलवर, जैसलमेर, बूंदी व डूंगरपुर सहित पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आहूजा की टिप्पणी से भाजपा की दलित विरोध मानसिकता प्रदर्शित हुई है. उन्होंने भाजपा नेता आहूजा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की. इधर, जूली के गृह जिले अलवर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि ज्ञानदेव आहूजा ने बीजेपी के कहने पर ही राममंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया था. पार्टी का हाथ ज्ञानदेव के कंधे पर है. यदि भाजपा उनके इस कृत्य की निंदा करती है, तो उन्हें पार्टी से निलंबित नहीं सीधे निष्कासित करना चाहिए.
जयपुर में बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जयपुर में बड़ी चौपड़ पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. जयपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष तिवाड़ी ने कहा कि आहूजा का बयान और कृत्य दर्शाता है कि दलितों को लेकर भाजपा की सोच और मानसिकता कितनी संकीर्ण है. कांग्रेस का कार्यकर्ता चुप बैठने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि आहूजा का कृत्य और टिप्पणी पूरे दलित समाज का अपमान है. भाजपा को आने वाले दिनों में दलित समाज सबक सिखाएगा. प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी मौजूद रहे.
जोधपुर में बोले कांग्रेस नेता- भाजपा की विचाराधारा संकीर्ण: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर टिप्पणी के मामले में मंगलवार को जोधपुर में कांग्रेस ने भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जोधपुर शहर कांग्रेस के जिला उत्तर व दक्षिण के अध्यक्ष सलीम खान व नरेश जोशी की अगुवाई में यह प्रदर्शन हुए. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए. यहां कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा के आचरण की निंदा की और कहा कि इस घटना ने भाजपा की दलितों के प्रति संकीर्ण विचाराधारा को सामने ला दिया है. प्रदर्शन में महापौर कुन्ती देवड़ा, देहात जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हीराराम मेघवाल सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता जुटे.
पढ़ें: ज्ञानदेव आहूजा पर गिरी गाज, जूली को लेकर की गई टिप्पणी पर पार्टी ने किया निलंबित
भाजपा ने सवर्ण को दलित से लड़ाया: अलवर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने पूर्व विधायक आहूजा को बहकाया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के राम मंदिर में दर्शन करने के बाद भाजपा नेता आहूजा ने मंदिर परिसर में पार्टी के कहने पर गंगाजल का छिड़काव किया है. वह भाजपा की चाल, चरित्र व चेहरे को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि आज जनता समझ चुकी है कि भाजपा सवर्ण को दलित से, हिन्दू को मुसलमान से लड़वाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भगवान राम तो दलित वर्ग के हितेषी थे. वहीं भाजपा दलितों के मंदिर में जाने से गंगाजल का छिड़काव करवाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा को सड़क से लेकर सदन तक घेरा जाएगा.
जैसलमेर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन: आहूजा के विवादित बयान के खिलाफ जैसलमेर के हनुमान सर्किल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष तंवर ने कहा कि आहूजा का बयान उनकी ओछी मानसिकता का परिणाम है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अलवर में रामनवमी के दिन अपनी कॉलोनी के राम मंदिर में दर्शन करने गए थे. भाजपा नेता व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने उन्हें सनातन विरोधी बताते हुए विरोध किया था और कहा था कि कांग्रेसियों के मंदिर आने से मंदिर अपवित्र हो गया है. अगले दिन आहूजा ने गंगाजल ले जाकर मंदिर में छिड़का था.
अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाहिर की नाराजगी: अजमेर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने जीसीए चौराहे के समीप पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के खिलाफ प्रदर्शन किया. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है. इससे पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी बाबा भीमराव अंबेडकर के लिए गलत टिपण्णी की थी. कांग्रेस की मांग है कि पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हेमंत भाटी ने कहा कि जहां भी बीजेपी शासित प्रदेश है, वहां पर दलित वर्ग के साथ इस तरह की हरकतें होती हैं.
पढ़ें: गंगाजल पर गतिरोध : आहूजा के बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, इन नेताओं ने कही बड़ी बात
बूंदी में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन: बूंदी में केशवरायपाटन से विधायक जिलाध्यक्ष सीएल प्रेमी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का विरोध किया. इससे पहले सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रेडक्रॉस परिसर में एकत्रित हुए. यहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता भाजपा के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे.
डूंगरपुर में आहूजा को गिरफ्तार करने की मांग: जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा को गिरफ्तार करने की मांग की. कांग्रेस से पूर्व राज्य मंत्री ओर प्रदेश प्रवक्ता डॉ. शंकर यादव, पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद खान और कांग्रेस जिला अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार सहित कांग्रेस पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और राज्य सरकार तथा भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने आहूजा के खिलाफ एसटी- एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की मांग रखी.

धौलपुर में प्रदर्शन: बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी दलित विरोधी है और अब बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है.
झालावाड़ में कांग्रेस विधायक के बोल बिगड़े: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर टिप्पणी के मामले में झालावाड़ में प्रदर्शन हुआ. यहां कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने भाषण के दौरान भाजपा नेता के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर दी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आने वाले दिनों में राजस्थान के मंत्रियों को जिले में नहीं घुसने नहीं दिया जाएगा.