ETV Bharat / state

बस्तर की खनिज संपदा बचाने कांग्रेस की न्याय पदयात्रा, दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट का किया घेराव - CONGRESS NYAY YATRA

42 किमी न्याय पदयात्रा कर दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट का घेराव किया.

Congress Nyay Yatra
न्याय पदयात्रा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2025 at 7:16 PM IST

2 Min Read

दंतेवाड़ा: पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस की न्याय पदयात्रा दंतेवाड़ा पहुंची. 26 मई को किरंदुल से यह यात्रा शुरू की गई. चार दिनों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर बस्तरवासियों के अधिकारों की मांग की. करीब 42 किलोमीटर की इस यात्रा के अंत में दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया. दीपक बैज ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

न्याय पदयात्रा: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य बस्तर की खनिज संपदा को कॉर्पोरेट हस्तक्षेप से बचाना और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करना है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दौरान बस्तर की संपदा निजी हाथों में सौंपने की कोशिशें तेज हुई हैं, जिसका कांग्रेस डटकर विरोध करेगी.

दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट का किया घेराव (ETV Bharat)

खनिज संपदा को कॉर्पोरेट हस्तक्षेप से बचाना: कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से बस्तर की खनिज संपदा को निजी कंपनियों के हस्तक्षेप से बचाने की मांग की गई है. बस्तर के आदिवासियों की जल जंगल जमीन बचाने के लिए सरकार गंभीर हो और इस पर रोक लगाए. अगर इस मामले को सरकार गंभीरता से नहीं लेगी तो आने वाले समय में हम इसका विरोध करेंगे और बस्तर के हित के लिए आवाज उठाते रहेंगे.

दीपक बैज: सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन के साथ-साथ जल, जंगल जमीन के लिए बस्तरवासियों के साथ रोड की लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार हैं. एक तरफ भाजपा सरकार बस्तर के आदिवासियों के विकास की बात करती है, वहीं खनिज संपदा को नीचे हाथों में बेचने की तैयारी में जुटी है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.

इस पद यात्रा में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के साथ जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, वरिष्ठ नेता छबिंद्र कर्मा, तूलिका कर्मा, विमल सुराना, बबलू सिद्दीकी समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने वाली इस न्याय यात्रा को बस्तरवासियों का व्यापक समर्थन मिला. कांग्रेस नेताओं का यह भी दावा है कि यह आंदोलन केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जन अधिकारों की लड़ाई है.

बिजली गिरने से युवक की मौत, 8 झुलसे, पहंदा गांव में दर्दनाक हादसा

हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम

'ऑपरेशन फाल्कन' असम में गैंडा और हाथियों के शिकार पर लगाम, 86% तक आई कमी

दंतेवाड़ा: पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस की न्याय पदयात्रा दंतेवाड़ा पहुंची. 26 मई को किरंदुल से यह यात्रा शुरू की गई. चार दिनों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर बस्तरवासियों के अधिकारों की मांग की. करीब 42 किलोमीटर की इस यात्रा के अंत में दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया. दीपक बैज ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

न्याय पदयात्रा: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य बस्तर की खनिज संपदा को कॉर्पोरेट हस्तक्षेप से बचाना और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करना है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दौरान बस्तर की संपदा निजी हाथों में सौंपने की कोशिशें तेज हुई हैं, जिसका कांग्रेस डटकर विरोध करेगी.

दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट का किया घेराव (ETV Bharat)

खनिज संपदा को कॉर्पोरेट हस्तक्षेप से बचाना: कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से बस्तर की खनिज संपदा को निजी कंपनियों के हस्तक्षेप से बचाने की मांग की गई है. बस्तर के आदिवासियों की जल जंगल जमीन बचाने के लिए सरकार गंभीर हो और इस पर रोक लगाए. अगर इस मामले को सरकार गंभीरता से नहीं लेगी तो आने वाले समय में हम इसका विरोध करेंगे और बस्तर के हित के लिए आवाज उठाते रहेंगे.

दीपक बैज: सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन के साथ-साथ जल, जंगल जमीन के लिए बस्तरवासियों के साथ रोड की लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार हैं. एक तरफ भाजपा सरकार बस्तर के आदिवासियों के विकास की बात करती है, वहीं खनिज संपदा को नीचे हाथों में बेचने की तैयारी में जुटी है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.

इस पद यात्रा में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के साथ जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, वरिष्ठ नेता छबिंद्र कर्मा, तूलिका कर्मा, विमल सुराना, बबलू सिद्दीकी समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने वाली इस न्याय यात्रा को बस्तरवासियों का व्यापक समर्थन मिला. कांग्रेस नेताओं का यह भी दावा है कि यह आंदोलन केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जन अधिकारों की लड़ाई है.

बिजली गिरने से युवक की मौत, 8 झुलसे, पहंदा गांव में दर्दनाक हादसा

हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम

'ऑपरेशन फाल्कन' असम में गैंडा और हाथियों के शिकार पर लगाम, 86% तक आई कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.