पटना: कांग्रेस ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ ईडी की तरफ से नेशनल हेराल्ड मामले में दाखिल चार्जशीट को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. इसको लेकर पार्टी ने कांग्रेस समितियों को सर्कुलर जारी किया. ऐसे में बिहार में भी पार्टी के विरोध प्रदर्शन की तैयारी है. देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के दफ्तर के आगे आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं.
ईडी ने दायर किया आरोप पत्र: नेशनल हेराल्ड मामले ने तूल पकड़ लिया है. जांच एजेंसी ईडी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत कुछ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए हैं. आरोप पत्र में सैम पित्रोदा और सुनील दुबे का नाम भी शामिल है. कांग्रेस पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण करार दिया है और राष्ट्रव्यापी आंदोलन छोड़ने का ऐलान किया है.
आज राष्ट्रव्यापी आंदोलन: पार्टी ने देश भर के प्रदेश इकाई को निर्देशित किया है कि वह 16 अप्रैल को सड़क पर उतरने के लिए तैयार रहें. पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह राज्य मुख्यालय में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष आंदोलन करें, जहां तक जिलों का सवाल है तो जिलों में केंद्र सरकार के दफ्तर के आगे प्रदर्शन करें.
सर्कुलर किया जारी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मोदी सरकार के हालिया क्रूर कदम की स्पष्ट रूप से निंदा करती है. नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को मनमाने और अन्यायपूर्ण तरीके से जब्त करना और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना, यह कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं है. यह कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए एक राज्य प्रायोजित अपराध है.
"हाल ही में श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और हमारी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना राज्य की शक्ति का एक भयावह दुरुपयोग दर्शाता है. यह लोकतांत्रिक विपक्ष के विचार पर सीधा हमला है. सत्तारूढ़ शासन द्वारा राजनीतिक धमकी का एक भद्दा प्रयास है जो पूरी तरह से पागल हो चुका है. यह बदले की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है."- केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र के अंश
'नेतृत्व कभी चुप नहीं रहेगा':पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी और उसका नेतृत्व कभी चुप नहीं रहेगा. हमने पहले भी भारत की आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी है और हम फिर से ऐसा करेंगे. सत्य, न्याय और संवैधानिक लोकतंत्र के मूल्य हमारे लिए अविभाज्य है. सत्यमेव जयते सिर्फ एक नारा नहीं है.यह एक दृढ़ विश्वास है.
पीसीसी का निर्देश: सभी पीसीसी को निर्देशित किया गया है कि बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को संबंधित राज्यों में राज्य मुख्यालयों में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालयों के सामने और जिला स्तर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन आयोजित करें. इन विरोध प्रदर्शनों में राज्य के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, सांसदों, फ्रंटल संगठनों के नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल होने को कहा गया है.
बिहार में आंदोलन की तैयारी: बिहार प्रदेश इकाई भी आंदोलन की तैयारी कर रही है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है केंद्र की ओर से प्रदेश इकाई को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसके लिए हम लोग तैयार हैं. प्रदेश भर में बिहार के अंदर राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
"राज्य मुख्यालय में भी हम लोग प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर के सामने आंदोलन करेंगे. केंद्र सरकार के इशारे पर जांच एजेंसी दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्रवाई कर रही है. कांग्रेसी कार्यकर्ता किसी भी रूप में इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे."- राजेश राठौड़,मुख्य प्रवक्ता, कांग्रेस
ये भी पढ़ें
नेशनल हेराल्ड केस में ED ने चार्जशीट दायर की, सोनिया और राहुल गांधी का नाम शामिल