ETV Bharat / state

चंबल अंचल में कांग्रेस का हल्लाबोल, दिग्विजय बोले- कलेक्टर के खिलाफ हो FIR वरना जाएंगे कोर्ट - CONGRESS PROTEST Bhind LAHAR

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 8:01 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 8:16 AM IST

भिंड कलेक्टर द्वारा लहार में स्थित पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के घर की नपती कराए जाने के बाद से ही कांग्रेस एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही थी, जो शुक्रवार को लाहौर में आयोजित किया गया.

CONGRESS PROTEST BHIND LAHAR
लहार में कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)

भिंड: मध्यप्रदेश में कांग्रेस अब एक नए रूप नजर आ रही है. पूरे प्रदेश में अब सरकार और सरकारी नौकरशाहों पर कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है. भिंड में भी शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस ने एक बड़ा आंदोलन किया जो शुरू तो एक सभा के रूप में हुआ लेकिन खत्म कलेक्टर के खिलाफ FIR के आवेदन के साथ हुआ है. यह आवेदन देते समय पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह मौजूद रहे.

चंबल अंचल में कांग्रेस का हल्लाबोल (ETV Bharat)

लहार में इकट्ठा हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता
हजारों की भीड़ के साथ पूरे चंबल अंचल के कांग्रेस कार्यकर्ता इस सभा में मौजूद रहे. मध्य प्रदेश के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के साथ के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव, मध्य प्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह समेत कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे.

Congress meeting in Lahar
सभा में उमड़े कांग्रेस कार्यकर्ता (ETV Bharat)

डॉक्टर गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
मंच से सभा के दौरान संबोधन देते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह भावुक नज़र आए तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने एक खत सब को पढ़कर सुनाया. जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. यह पत्र एक अंतर्देशीय पत्र था जो 19 जुलाई को लहार में आया था.

अब जैसे को तैसा के मूड में कांग्रेस
सभा के दौरान जब एक एक कर इन सभी नेताओं ने भाषण दिए तो कांग्रेस का एक अलग और आक्रामक रुख भी नजर आया. जहां कांग्रेस नेताओं ने यह साफ कर दिया है कि अब उनकी राजनीतिक बदले की भावना से होगी. जैसा व्यवहार BJP सरकार के द्वारा उनके साथ किया जा रहा है कि उनके हाथ में पावर आने पर भी ठीक वैसा ही व्यवहार किया जाएगा.

जीतू पटवारी-दिग्विजय सिंह ने ली कलेक्टर की क्लास
कांग्रेस की आंदोलन सभा के बाद डॉक्टर गोविंद सिंह समेत सभी कांग्रेस नेता जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर की जमकर क्लास ली. साथ ही उन पर जनता की जगह भाजपा का अफसर बनाने का आरोप लगाया है. कलेक्टर के पूर्व में वायरल हुआ ऑडियो जिसमें उन्होंने बुल्डोजर चलवाने की बात की थी. उस ऑडियो को लेकर और कार्रवाई के नाम पर बुलडोजर चलवाने को लेकर प्रशासनिक सेवा के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचकर उनके खिलाफ FIR का आवेदन भी दिया.

Also Read:

गोविंद सिंह का 'महल' प्रशासन के निशाने पर क्यों, प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता आज लहार में दिखाएंगे ताकत

दिग्विजय सिंह के आगे रो पड़े डॉ. गोविंद सिंह, बुढ़ापे में आकर किस बात पर हुए भावुक

गोविंद सिंह की आलीशान कोठी पर चलेगा बुलडोजर! ग्वालियर हाईकोर्ट ने रिट याचिका की रिजेक्ट

कलेक्टर के खिलाफ FIR का आवेदन दिया
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने आवेदन देने के साथ ही पुलिस को इस बात के लिए भी चेताया है कि, ''उनके इस आवेदन पर अगर सात दिन में FIR नहीं की जाती है तो कांग्रेस कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.'' साथ ही मीडिया से भी चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ''यहां के कलेक्टर ने कहा था मैं वर्ग विशेष के घर पर बुलडोजर चलवा सकता हूं. कलेक्टर का इस तरह का बयान घोर अपराध है. भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो जल्द हम कोर्ट का रास्ता अपनाएंगे.''

भिंड: मध्यप्रदेश में कांग्रेस अब एक नए रूप नजर आ रही है. पूरे प्रदेश में अब सरकार और सरकारी नौकरशाहों पर कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है. भिंड में भी शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस ने एक बड़ा आंदोलन किया जो शुरू तो एक सभा के रूप में हुआ लेकिन खत्म कलेक्टर के खिलाफ FIR के आवेदन के साथ हुआ है. यह आवेदन देते समय पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह मौजूद रहे.

चंबल अंचल में कांग्रेस का हल्लाबोल (ETV Bharat)

लहार में इकट्ठा हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता
हजारों की भीड़ के साथ पूरे चंबल अंचल के कांग्रेस कार्यकर्ता इस सभा में मौजूद रहे. मध्य प्रदेश के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के साथ के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव, मध्य प्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह समेत कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे.

Congress meeting in Lahar
सभा में उमड़े कांग्रेस कार्यकर्ता (ETV Bharat)

डॉक्टर गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
मंच से सभा के दौरान संबोधन देते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह भावुक नज़र आए तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने एक खत सब को पढ़कर सुनाया. जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. यह पत्र एक अंतर्देशीय पत्र था जो 19 जुलाई को लहार में आया था.

अब जैसे को तैसा के मूड में कांग्रेस
सभा के दौरान जब एक एक कर इन सभी नेताओं ने भाषण दिए तो कांग्रेस का एक अलग और आक्रामक रुख भी नजर आया. जहां कांग्रेस नेताओं ने यह साफ कर दिया है कि अब उनकी राजनीतिक बदले की भावना से होगी. जैसा व्यवहार BJP सरकार के द्वारा उनके साथ किया जा रहा है कि उनके हाथ में पावर आने पर भी ठीक वैसा ही व्यवहार किया जाएगा.

जीतू पटवारी-दिग्विजय सिंह ने ली कलेक्टर की क्लास
कांग्रेस की आंदोलन सभा के बाद डॉक्टर गोविंद सिंह समेत सभी कांग्रेस नेता जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर की जमकर क्लास ली. साथ ही उन पर जनता की जगह भाजपा का अफसर बनाने का आरोप लगाया है. कलेक्टर के पूर्व में वायरल हुआ ऑडियो जिसमें उन्होंने बुल्डोजर चलवाने की बात की थी. उस ऑडियो को लेकर और कार्रवाई के नाम पर बुलडोजर चलवाने को लेकर प्रशासनिक सेवा के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचकर उनके खिलाफ FIR का आवेदन भी दिया.

Also Read:

गोविंद सिंह का 'महल' प्रशासन के निशाने पर क्यों, प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता आज लहार में दिखाएंगे ताकत

दिग्विजय सिंह के आगे रो पड़े डॉ. गोविंद सिंह, बुढ़ापे में आकर किस बात पर हुए भावुक

गोविंद सिंह की आलीशान कोठी पर चलेगा बुलडोजर! ग्वालियर हाईकोर्ट ने रिट याचिका की रिजेक्ट

कलेक्टर के खिलाफ FIR का आवेदन दिया
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने आवेदन देने के साथ ही पुलिस को इस बात के लिए भी चेताया है कि, ''उनके इस आवेदन पर अगर सात दिन में FIR नहीं की जाती है तो कांग्रेस कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.'' साथ ही मीडिया से भी चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ''यहां के कलेक्टर ने कहा था मैं वर्ग विशेष के घर पर बुलडोजर चलवा सकता हूं. कलेक्टर का इस तरह का बयान घोर अपराध है. भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो जल्द हम कोर्ट का रास्ता अपनाएंगे.''

Last Updated : Aug 10, 2024, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.