देहरादून: आज 14 अप्रैल को भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर जगह-जगह कार्यशाला और गोष्ठियों का आयोजन कर उनके कार्यों, और योगदान को याद किया जा रहा है. जगह-जगह उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जा रही है. उत्तराखंड में उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया.
देहरादून में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में डॉ. बीआर अंबेडकर के जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा द्वारा कांग्रेस पर लगाए बाबा साहेब का अपमान करने से संबंधित आरोपों का भी जवाब दिया. गोदियाल ने कहा कि उन्हें ऐसा प्रतीत नहीं होता कि कांग्रेस पार्टी ने कभी बाबा साहेब का अपमान किया हो. इसलिए कांग्रेस पार्टी को डिफेंसिव होने की आवश्यकता नहीं है और ना ही भाजपा के किसी सर्टिफिकेट की कांग्रेस पार्टी को कोई जरूरत है.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश और मानवता के लिए जो कुछ किया, वह हम सबके सामने है. कांग्रेस जन इसी रूप में उन्हें याद करने के लिए आज प्रदेश मुख्यालय में आए हैं और उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं. गोदियाल ने कहा कि जहां तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जिस तरह के शब्द संसद में बाबा साहब के लिए इस्तेमाल किए, वह सर्व विदित है.
कांग्रेस पार्टी के एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में महान पुरुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक मुहिम चलाई है. 'संविधान बचाओ और सौहार्द बढ़ाओ' की मुहिम को लेकर कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ रही है. क्योंकि संविधान पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान के अंदर ऐसी ताकतें काम कर रही हैं, जो संविधान को कुचलने का काम कर रही हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी को समूचे देश में 'संविधान बचाने और सौहार्द बढ़ाने' की मुहिम को आगे बढ़ाना पड़ रहा है.
मसूरी में कांग्रेस और भाजपा के नेता एक मंच पर: मसूरी में भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई. मसूरी के अंबेडकर चौक पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

विभूमतियों और छात्रों को किया सम्मानित: इस मौके पर उत्तराखंड की पांच विभूतियां पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल, पर्यावरणविद डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी, पशु प्रेमी रमेश चमोली, डॉ. खजान सिंह चौहान, डॉ. अरविंद राणा और उप जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यतेंद्र को बाबा भीमराव अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं विभिन्न स्कूलों के 25 छात्रों को राधेश्याम सोनकर स्मृति सम्मान के साथ छात्रवृत्ति दी गई. 40 पर्यावरण मित्रों को शकुंतला सोनकर स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल को पूरे देश में सरकारी छुट्टी घोषित, औद्योगिक प्रतिष्ठान भी रहेंगे बंद