ETV Bharat / state

झारखंड में कांग्रेस खोलेगी कनेक्ट सेंटर, वॉर रूम की तरह करेगा काम, 4 अप्रैल को दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे सीधा संवाद - CONGRESS CONNECT CENTRE IN RANCHI

कांग्रेस झारखंड में कनेक्ट सेंटर खोलेगी, जिसका उद्देश्य दूर-दराज के प्रखंड पंचायत तक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जोड़ना है.

CONGRESS CONNECT CENTRE IN RANCHI
झारखंड में कांग्रेस जन संपर्क केंद्र खोलेगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 2, 2025 at 7:36 PM IST

2 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में I.N.D.I.A ब्लॉक की प्रचंड जीत के बाद भी कांग्रेस झारखंड में चुनावी मूड में ही दिख रही है. पार्टी संगठन एक ओर जहां पंचायत और प्रखंड स्तर पर कांग्रेस कमेटी का गठन करने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ वॉर रूम की तरह रांची में कनेक्ट सेंटर भी स्थापित करेगी. पार्टी संगठन की योजना 'कनेक्ट सेंटर' से दूर-दराज के प्रखंड पंचायत तक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जोड़ने की है. इसके साथ-साथ कनेक्ट सेंटर के माध्यम से पार्टी की गतिविधियों की भी अद्यतन जानकारी से झारखंड मुख्यालय और AICC को मिल जाएगी.

जानकारी देते राकेश सिन्हा (Etv Bharat)

कांग्रेस पार्टी झारखंड के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी संगठन को मजबूत करने के प्रति इस कदर गंभीर है कि 04 अप्रैल को दिल्ली के नए कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 08 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के जिलाध्यक्षों के साथ सीधा संवाद करेंगे.

कैसे काम करेगा कांग्रेस का कनेक्ट सेंटर

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि कनेक्ट सेंटर एक तरह का वॉर रूम ही है और वहां पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित हो सकेगा. उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप, झारखंड कांग्रेस के नए जारी होने वाले एप और अन्य संवाद के माध्यमों से हर कांग्रेसी, कनेक्शन सेंटर से जुड़े रहेंगे. उन्होंने बताया कि कनेक्शन सेंटर को कोई भी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों की गतिविधियों से लेकर बीडीओ-सीओ तक की गतिविधियों से अवगत करा सकते और शिकायत भी कर सकते हैं.

4 अप्रैल को सभी जिलाध्यक्षों के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में करेंगे सीधा संवाद

संगठन सृजन वर्ष 2025 में 04 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के नए कांग्रेस भवन में झारखंड सहित 08 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के जिलाध्यक्षों के साथ सीधा संवाद कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि ग्रासरूट पर कांग्रेस कमजोर क्यों है और संगठन को कैसे मजबूत किया जाए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि 04 अप्रैल को झारखंड के साथ-साथ असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के सभी कांग्रेसी जिलाध्यक्षों के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे संवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें:

असम चुनाव की रणनीतिः कांग्रेस ने हिमंत सरकार के घोटालों को उजागर करने का किया फैसला

कन्हैया और पप्पू यादव को तरजीह देने से नाराज हैं अखिलेश सिंह? कांग्रेस की समीक्षा बैठक स्थगित

वक्फ संशोधन विधेयक को कांग्रेस ने बताया असंवैधानिक, वन अधिकार अधिनियम की उपेक्षा का भी लगाया आरोप

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में I.N.D.I.A ब्लॉक की प्रचंड जीत के बाद भी कांग्रेस झारखंड में चुनावी मूड में ही दिख रही है. पार्टी संगठन एक ओर जहां पंचायत और प्रखंड स्तर पर कांग्रेस कमेटी का गठन करने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ वॉर रूम की तरह रांची में कनेक्ट सेंटर भी स्थापित करेगी. पार्टी संगठन की योजना 'कनेक्ट सेंटर' से दूर-दराज के प्रखंड पंचायत तक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जोड़ने की है. इसके साथ-साथ कनेक्ट सेंटर के माध्यम से पार्टी की गतिविधियों की भी अद्यतन जानकारी से झारखंड मुख्यालय और AICC को मिल जाएगी.

जानकारी देते राकेश सिन्हा (Etv Bharat)

कांग्रेस पार्टी झारखंड के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी संगठन को मजबूत करने के प्रति इस कदर गंभीर है कि 04 अप्रैल को दिल्ली के नए कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 08 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के जिलाध्यक्षों के साथ सीधा संवाद करेंगे.

कैसे काम करेगा कांग्रेस का कनेक्ट सेंटर

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि कनेक्ट सेंटर एक तरह का वॉर रूम ही है और वहां पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित हो सकेगा. उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप, झारखंड कांग्रेस के नए जारी होने वाले एप और अन्य संवाद के माध्यमों से हर कांग्रेसी, कनेक्शन सेंटर से जुड़े रहेंगे. उन्होंने बताया कि कनेक्शन सेंटर को कोई भी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों की गतिविधियों से लेकर बीडीओ-सीओ तक की गतिविधियों से अवगत करा सकते और शिकायत भी कर सकते हैं.

4 अप्रैल को सभी जिलाध्यक्षों के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में करेंगे सीधा संवाद

संगठन सृजन वर्ष 2025 में 04 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के नए कांग्रेस भवन में झारखंड सहित 08 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के जिलाध्यक्षों के साथ सीधा संवाद कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि ग्रासरूट पर कांग्रेस कमजोर क्यों है और संगठन को कैसे मजबूत किया जाए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि 04 अप्रैल को झारखंड के साथ-साथ असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के सभी कांग्रेसी जिलाध्यक्षों के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे संवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें:

असम चुनाव की रणनीतिः कांग्रेस ने हिमंत सरकार के घोटालों को उजागर करने का किया फैसला

कन्हैया और पप्पू यादव को तरजीह देने से नाराज हैं अखिलेश सिंह? कांग्रेस की समीक्षा बैठक स्थगित

वक्फ संशोधन विधेयक को कांग्रेस ने बताया असंवैधानिक, वन अधिकार अधिनियम की उपेक्षा का भी लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.